मथुरा08अगस्त*फिल्म लेखक और निर्देशक धर्मेंद्र बघेल जी को सम्मानित किया गया
आज मथुरा में मिशन परिवर्तन धनगर समाज के उपलक्ष में मेधावी छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में फिल्म लेखक और निर्देशक धर्मेंद्र बघेल जी को सम्मानित किया गया। साथ मैं मथुरा के लेबर कमिश्नर आदरणीय एम. एल पाल जी और टूंडला विधायक आदरणीय प्रेमपाल जी धनगर भी रहे। मिशन परिवर्तन धनगर के सभी वरिष्ठ सम्मानित सदस्यों का ये कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा देगा। धर्मेंद्र बघेल जी ने बच्चों को शिक्षा के प्रति अपने अपने विचारों से प्रेरित किया। और उन्हें सिनेमा के क्षेत्र मैं भी कैसे आए इसके बारे मैं जानकारी दी।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”