April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा08अगस्त*प्रेम महाविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित और उसका पुनरुद्धार किया गया

मथुरा08अगस्त*प्रेम महाविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित और उसका पुनरुद्धार किया गया

मथुरा ब्रेकिंग

यूपी आजतक चैनल ब्यूरो चीफ सरफराज खान

मथुरा08अगस्त*प्रेम महाविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित और उसका पुनरुद्धार किया गया

महाराजा महेंद्र प्रताप की विरासत के रूप में वृंदावन में स्थित ऐतिहासिक प्रेम महाविद्यालय वक्त के साथ जर्जर हो चला है वक्त के साथ खस्ताहाल हो चुकी प्रेम महाविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित और उसका पुनरुद्धार करने के लिए रैली गियर ग्रुप द्वारा शुभारंभ किया गया हम आपको बता दें कि महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 112 साल पहले प्रेम महाविद्यालय की शुरुआत की थी यह शिक्षण संस्थान धार्मिक श्रद्धा से जुड़े एक तीर्थ स्थान के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले हमारे पूर्वजों ने यहां आजादी के आंदोलन की नींव भी रखी थी राजा महेंद्र प्रताप ने वर्ष 1909 में अपने महल को शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिएदान में दिया था यह महल कई स्वतंत्र सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया था जो ब्रिटिश शासन काल में सेनानियों के एकत्रित होने का यह स्थल बना लेकिन वर्तमान समय में इसकी जर जर हालत को देखते हुए रैली गियर ग्रुप द्वारा पुराने स्वरूप को कायम रखने और विद्यालय की ऐतिहासिकता को संजो कर रखने का कार्य शुरू किया जा रहा है जिसमें क्लासरूम के अलावा ग्रुप लाइब्रेरी साइंस लैब कंप्यूटर लैब ऑडिटोरियम स्टाफ रूम एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस आदि जैसी सुविधाओं के निर्माण में रैली गियर ग्रुप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा शनिवार को हुए शुभारंभ में संस्थान के परिसर में भूमि पूजन के साथ निर्माण गतिविधियों की शुरुआत हुई इस मौके पर कौशल महाराज ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलजा कांत मिश्रा वाइस चेयरपर्सन डॉ मंजरी मिश्रा रेलीगेयर ग्रुप की एग्जीक्यूटिव चेयर पर्सन डॉ रश्मि सलूजा मौजूद रहे
इस दौरान सभी वक्ताओं ने प्रेम महाविद्यालय की प्राचीनता और उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए रैलीगेयर द्वारा पुनर्निर्माण कर ऐतिहासिक छवि को बरकरार को किए जा रहे प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी इस मौके पर हुई बातचीत में रैली गियर की एग्जीक्यूटिव चेयर पर्सन डॉ रश्मि सलूजा ने जानकारी

Byte डॉ रश्मि सलूजा एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन रैलीगैयर ग्रुप

About The Author

Taza Khabar