मथुरा08अक्टूबर23*पड़ोसी बबलू एवं गोला और उसके साथी जोगिंदर द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी
यमुना पर लक्ष्मी नगर तैयापुर शिवनगर की रहने वाली लक्ष्मी देवी वाइफ ऑफ जयपाल सिंह लक्ष्मी देवी का कहना है कि उन्हें का एक पड़ोसी बबलू एवं गोला और उसके साथी जोगिंदर जान से मारने की धमकी आए दिन देते जिसकी शिकायत मे यमुना पार पुलिस चौकी में लिखित में दे चुकी हूं कार्रवाई नहीं होती उल्टा मुझे पुलिस के द्वारा ही डांट फटकार करके मुझे चौकी से भगा दिया जाता है और मेरे बेटे की जान का खतरा बना हुआ है और मेरे बेटे को जान से मारने की आए दिन धमकी देते रहते हैं मेरे बेटे का नाम मुनींद्र है जिसे झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है मैं अपने बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस प्रशासन से ग्वार लग रही हूं कि मेरे और मेरे बेटे के साथ साथ न्याय किया जाए
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया