मथुरा ब्रेकिंग न्यूज़
यूपी आजतक चैनल से तरुण बिष्ट की रिपोर्ट
मथुरा08अक्टूबर*चौमुहां एलएसएस पर खाद की किल्लत, चहेतों को खाद देने का आरोप।
अध्यक्ष व सचिव के चहेतों को दिया जा रहा भरपूर खाद
किसानों ने जिलाधिकारी से की खाद वितरण की मांग
सुबह से लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद
चौमुहां। एलएसएस चौमुहां पर खाद की किल्लत के चलते किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रहा है। किसान सुबह से जाकर एलएसएस पर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लेकिन यहां सचिव व अध्यक्ष के चहेतों को खाद दे दिया जाता है, बाकी किसान निराश होकर लौट आते हैं। चौमुहां, अकबरपुर, तरौली, सिहाना, बझेरा इत्यादि गावों के किसानों ने अध्यक्ष व सचिव पर अपने चहेतों को खाद वितरित करने का आरोप लगाया है। पसौली निवासी किसान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 दिन से एलएसएस के चक्कर काट रहा है। उसे खाद नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को जब खाद का वितरण हो रहा था, वह केंद्र खुलने से दो घंटे पूर्व यहां आकर खड़ा हो गया। इसके बाद भी उसे खाद नहीं मिला। किसान मंगल ने बताया कि जब कागज यहां जमा किए तो उन्हे दो ही कट्टे देने की बात कही, जबकि उन्हे जरूरत अधिक खाद की थी, जो इनके चहेते हैं वे ट्राली भर- भर कर खाद ले जा रहे हैं, जो पहले से लाइन में लगा हुआ है उसे खाद वितरण नहीं किया जा रहा है, जानकारों या कहीं न कहीं से जुगाड़ लगा कर आता है उसे खाद दे दिया जाता है। किसानों को खाद न मिलने के चलते उनमें रोष व्याप्त है। किसानों ने जिलाधिकारी से भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें