October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा06मथुरा2023*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त व दो अभियुक्ता को मय चोरी के मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार-*

मथुरा06मथुरा2023*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त व दो अभियुक्ता को मय चोरी के मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार-*

मथुरा06मथुरा2023*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त व दो अभियुक्ता को मय चोरी के मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार-*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा द्वारा दिनांक 05.05.2023 को सौंख रोड वंशीवट कट से आगे मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर चालान मा0 न्याया0 किया गया ।

श्री कमल सिंह पुत्र रोतान सिंह निवासी कण्डेरे वाली धर्मशाला कस्बा व थाना गोवर्धन जनपद मथुरा द्वारा दिनांक 04.05.2023 को मोबाइल वीवो रंग नीला के मकान से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना गोवर्धन पर लिखित सूचना देकर मु0अ0सं0 260/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
कन्हैया पुत्र शीतल निवासी गिर्राज कालोनी वृन्दावन थाना वृन्दावन मथुरा हाल निवासी आन्यौर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
महेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी मण्डी चौराहा दिल्ली वाली बाउन्ड्री द्वार कृष्ण नगर कृष्णा विहार थाना हाईवे जनपद मथुरा
02 अभियुक्ता

*चालानी मुकदमा अभियुक्तगण-*
मु0अ0सं0 260/2023 धारा 380,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 262/2023 धारा 41,102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त कन्हैया पुत्र शीतल-*
मु0अ0सं0 386/2015 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 278/2018 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 04/2019 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 599/2021 धारा 379,411 भाद

Taza Khabar