मथुरा06दिसम्बर24*कलेक्ट्रेड के अधिवक्ताओ ने मिल कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।
भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
शहर में 6 दिसंबर को भारत के संविधान निर्माता नारी के मुक्तिदाता विश्व विद्वान डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के 69 वे परिनिर्वाण दिवस पर जगह जगह लोगो ने बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। एडवोकेट राजकुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया की 6दिसंबर सन् 1956में देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर का निधन और इस दौरान हर 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि को आज हम परिनिर्माण के रूप में मनाते है। कलेक्ट्रेड साभी अधिवक्ताओं ने बाबा साहब की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजली दी। जिसमें जकुमार उपाध्याय,ताराचन्द पाठक,ओमप्रकाश निवेश राजेश कुमार आजाद, मुकेश व राजेश कुमार ब्रिजेश,अशोक ,इक्राम तारिक ,हेमंत,डीके भास्कर पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..