May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा05अप्रैल*थाना जैत पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा05अप्रैल*थाना जैत पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा05अप्रैल*थाना जैत पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों 1.दिपांशू उर्फ अन्नू पुत्र स्व0 रामखिलाडी निवासी 50/272 कैलाशनगर थाना जैत जनपद मथुरा 2. सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल मुल निवासी बडा गाँव एटा हाल निवासी एटीवी के पीछे मा वैष्णो धाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा 3.सोहन सिंह पुत्र इन्दल निवासी एफ 502 गोविन्दनगर मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाइवे मथुरा 4. भारत सिसौदिया पुत्र राजेश सिसौदिया निवासी नई बस्ती मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाईवे मथुरा 5. बृजेश चौहान पुत्र चन्द्रपाल निवासी एस 1/132 कैलाश नगर थान जैत जनपद मथुरा 6. राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी मांट मौहल्ला थाना मांट जनपद मथुरा सम्बन्धित मु0अ0स0 122/2023धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि को आज दिनाँक 05.04.2023 समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध करने का तरीका–* उपरोक्त गिरफ्तार शुदा अभि0 वृन्दावन मे व आस पास बहुत दिनो से खाली पडी जगहो को चिन्हित करते है तथा मालिक का पता करके फर्जी वसीयत तैयार करके आपस मे क्रेता विक्रेता व गवाह बनकर रजि0 कराते है और फर्जी चेक रजि0 मे अंकित करते है उसके बाद फर्जी रजि0 के आधार पर लोगो को जमीन दिखाकर फिर से फर्जी बैनामा करते है तथा फर्जी रजि0 को दिखाकर बैंको से लोन लेते है। उक्त सभी फर्जी वसीयत/रजि0 राजू उर्फ राजेन्द्र तैयार करता है तथा दिपांशू उर्फ अन्नू व उसका भाई नागेन्द्र ग्राहक जमीन दिखाकर लोगो को फसाते है तथा अन्य सभी किसी रजि0 मे कोई गवाह बनता है कोई ग्राहक बनता है कोई क्रेता बनता है। इसी प्रकार लोगो को फर्जी बैनामा करके व फर्जी लोन लेकर अवैध रुप से धन लाभ करते है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.दिपांशू उर्फ अन्नू पुत्र स्व0 रामखिलाडी निवासी 50/272 कैलाशनगर थाना जैत जनपद मथुरा
2. सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल मुल निवासी बडा गाँव एटा हाल निवासी एटीवी के पीछे मा वैष्णो धाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा
3.सोहन सिंह पुत्र इन्दल निवासी एफ 502 गोविन्दनगर मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाइवे मथुरा
4. भारत सिसौदिया पुत्र राजेश सिसौदिया निवासी नई बस्ती मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाईवे मथुरा
5. बृजेश चौहान पुत्र चन्द्रपाल निवासी एस 1/132 कैलाश नगर थान जैत जनपद मथुरा
6. राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी मांट मौहल्ला थाना मांट जनपद मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 दीपांशू उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 सोनू उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0716/22 धारा147/148/149/279/338/427/506 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 सोहन उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 भारत सिसौदिया उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 राजू उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0256/16 धारा 138Bभारतीय विद्धुत अधि0 थाना मॉट मथुरा
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 बृजेश उपरोक्तः-*
मु0अ0सं0 0122/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जैत मथुरा

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण पवांर – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
उ0नि0 अर्जुन राठी -थाना जैत जनपद मथुरा
है0का0 1093 विनोद कुमार – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
का0 2928 सुमित सिंह सर्विलांस सेल मथुरा
का0 1134 विपिन कुमार- थाना-जैत,जनपद-मथुरा
का0 1468 निरंकार कुमार- थाना-जैत,जनपद-मथुरा
का0 1210 दीपक कुमार- थाना-जैत,जनपद-मथुरा

यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा

About The Author