October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा04जून24*बच्चों की आपसी लड़ाई में शिकार हो गई एक बेजुबान लाचार महिला*

मथुरा04जून24*बच्चों की आपसी लड़ाई में शिकार हो गई एक बेजुबान लाचार महिला*

मथुरा04जून24*बच्चों की आपसी लड़ाई में शिकार हो गई एक बेजुबान लाचार महिला*

थाना नौझील निवासी चांदपुर कला के रहने वाले शेर सिंह पुत्र हरि सिंह का आरोप है कि दिनांक और समय 28/05 /24 को प्रार्थी शेर सिंह अपने काम पर गया था तभी पीछे से चंद्रकला पत्नी वीरपाल बच्चों में आपस में हुए विवाद को लेकर गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगी घर में प्रार्थी की पत्नी रचना जो की बेजुबान व कानो से बहरी है घर पर अकेली थी घात लगाए बैठे देवेंद्र ,शिवा ,बॉबी ,मनीष पुत्रगण वीरपाल व विजय सिंह ,वीरपाल पुत्रगण हुकमी उक्त लोगों ने साजिश के मुताबिक चंद्रकला को गाली गलौज करते घर में घुसा दिया और मेरी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर खींच लाए और उक्त लोगों समेत मेरी गूंगी बहरी पत्नी को बेरहमी से मारा पीटा जिस कारण मेरी पत्नी को गुम व गहरी चोट आई मेरी पत्नी घर में अकेली थी उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था तभी पड़ोसी विष्णु कुमार पुत्र लायक राम व रामगोपाल पुत्र दूल्हे राम ने मेरी पत्नी को बचाया वह रामगोपाल ने ही सारी घटना की जानकारी प्रार्थी को फोन पर दी और मेरे भाई करमचंद को भी बताया सब सुनते ही भाई करमचंद ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया एंबुलेंस पीड़ित रचना को नोहझील प्राथमिक चिकित्सा लेकर गई जहां से डॉक्टर ने मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया पूरी घटना की जानकारी थाना नौहझील में दे दी गई परंतु अब तक ना तो कोई सुनवाई हुई ना ही कोई आश्वासन मिला पीड़ित थक हार कर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंचे

Taza Khabar