मथुरा03मार्च25*महिला रिक्शा चालक ने पुलिस पर एंट्री के नाम पर पैसे लेने का लगाया आरोप*
वृंदावन – लबे समय से पति की बीमारी से ग्रसित बच्चों का ई – रिक्शा चलाकर पालन पोषण कर रही महिला ने पुलिस पर एंट्री के नाम पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। रविवार को हरिनीकुंज चौराहे पर रिक्शा का संचालन कर रही महिला पुष्पा देवी ने संचालन में व्यवधान उत्पन्न होने पर हंगामा काटते हुए रिक्शा व अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश करती नजर आई। जिससे मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए।
सूचना पाकर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। और महिला के रिक्शे को पंचर कर चलते बने।
जिससे महिला आग बबूला हो गई। बांकेबिहारी चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा सहित ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाने लगी। इस बीच महिला के समर्थन में आई अन्य महिला रिक्शा चालक भी पुलिस पर एंट्री के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाती नजर आई। इस संबंध में पीड़ित महिला ई रिक्शा चालक पुष्पा ने बताया कि बताया कि वह लंबे समय से बीमार पति की बीमारी के कारण ई रिक्शा चालक अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही है। रविवार को जब वह ई रिक्शा के हरिनकुंज चौराहे की ओर आई तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी एंट्री के नाम पर उससे 200 रुपए मांगने लगा। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो पुलिस कर्मी ने उसके रिक्शे को पंचर कर दिया। और उससे बदसलूकी करने लगे। जिससे आक्रोशित होकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया।महिला का आरोप है कि ई रिक्शा के संचालन में उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा है।पति की बीमारी के कारण उसके बच्चों की जीविका चलाने का एक मात्र साधन ई रिक्शा ही है।पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है।
रिपोर्टर रविकांत चौधरी जिला मथुरा
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*