December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा02अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट

मथुरा02अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट

मथुरा02अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण क्राइम रिपोर्ट

 

[02/04, 8:10 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 2 अप्रैल 2025*थाना बरसाना पुलिस द्वारा 5000 हजार रुपये के ईनामी अन्तर्राज्जीय वाहन चोर सहित दो वाहन चोरों को पुलिस मुठभेड के दैरान किया घायल/गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से 13 अदद चोरी की मो0सा0 , एक अवैध तमंचा 315 वोर ,02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 वोर , 01 अदद नाजायज चाकू , कुल 650 रुपये , 02 अदद मास्टर चाबी बरामद ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार ईनामी वाँछित अपराधियो तथा वाहन चोरी की घटनांओ की रोकथाम लगाये जाने के क्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व मे बरसाना पुलिस टीम द्वारा 02 नफर शातिर अन्तर्राज्जीय वाहन चोर 1.साहब सिंह पुत्र दौलत निवासी खोटपुरी थाना कामा राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष को चैकिंग के दौरान गोवर्धन नाला पर चोरी की एक अदद मो0सा0 व एक अवैध चाकू तथा मास्टर चाबी लोहे की के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभि0 साहव सिंह उपरोक्त की निशादेही पर दिनांक 02.04.2025 को समय 00.25 बजे अभि0 2.हरिओम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम राकौली थाना बरसाना मथुरा उम्र करीव 24 वर्ष को कमई रोड वन्द ईट भट्टा से बाद पुलिस मुठभेड़ के गिरफ्तार किया गया दोनो अभि0 गण के द्धारा मिलकर चोरी की गयी कुल 13 चोरी की वाइक तथा अभि0 हरिओम उपरोक्त के कव्जे से एक अवैध तमंचा 315 वोर ,02 अदद जिंदा कारतूस , 02 अदद खोखा कारतूस , कुल 650 रुपये ,02 अदद मास्टर चाबी लोहे की बरामद हुये । पुलिस मुठभेड मे अभि0 हरओम उपरोक्त की दोनो टागों मे गोली लगी है जिनका सीएचसी बरसाना मे उपचार चल रहा है । अभि0गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 134/2025 धारा 109/317(5)/111 बीएनएस व 4/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही का की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.साहब सिंह पुत्र दौलत निवासी खोटपुरी थाना कामा राजस्थाना उम्र करीब 24 वर्ष । (गिरफ्तार)
2.हरिओम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम राकौली थाना बरसाना मथुरा उम्र करीव 24 वर्ष । (घायल/गिरफ्तार)

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
स्थान-नगला जरैला से कमई की ओर जाने वाले मार्ग पर बन्द पड़ा भट्टा, दिनांक- 01.04.2025 समय- 12:25 बजे।

*बरामदगी का विवरण-*
01.एक अवैध तंमचा 315 बोर ।
02.दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर ।
03.दो अदद मास्टर चाबी लोहे की ।
04.कुल 650 रुपये ।
05.कुल 13 अदद चोरी की मोटरसाईकिल –
•1.पलसर मोटरसाईकल चैचिस नं0 MD2B64VX1MRJ09104 मोटरसाईकल का रजि0नं0 RJ05PS5188 व इंजन नं0 DHXRMJ97274 ।
•2. रजि0नं0 HR29AX1151 चेसिस नं MBLHAW113MHJ64117 व इंजन नं0 HA11EVMHJ49113 ।
•3.रजि० न० HR30K5069 चेसिस नं MBLHA 10EZC9A07967 व इंजन न HA10EXC9A14841 ।
•4. रजि० नं0 DL3SEW2221 चेसिस नं MBLHAW126MHH11604 व इंजन नं HA11EDMHH06823 ।
•5.रजि० नं0 DL3SEF5327 चेसिस नं MBLHAW034K9B08717 व इंजन नं HA11ENK9B04358 ।
•6. रजि० नं0 DL3SFJ3653 चेसिस नं MBLHAW222PHC31403 व इंजन नं HA11E7PHC34940 ।
•7. रजि0 नं HR51CE1071 चेसिस नं MBLHAW112MHG 10910 व इंजन नं HA11EVMHG07292 ।
•8. रजि नं RJ14KX3200 चेसिस नं MBLHAW120N4F08829 व इंजन नं HA11EDN4F03845 ।
•9. रजि नं0 RJ05SR1487 चेसिस नं MBLHA10AMEHE33683 व इंजन नं HA10EJEHE27524 ।
•10.रजि० नं0 RJ05PS0576 चेसिस नं MBLHAW121M4J00609 व इंजन नं HA11EDM4J00479 ।
•11.रजि० नं0 HR29AX2408 चेसिस नं MBLHAW142MGK09046 व इंजन नं HA11ESMGK17085 ।
•12.रजि० नं0 UP80BF7405 चेसिस नं MBLHA10EJ9HC14669 व इंजन नं HA10EA9HC47944 ।
13.एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर रंग काला चेचिस संख्या घिसा हुआ व इंजन संख्या घिसा हुआ ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 हरिओम उपरोक्त (घायल)*
1.मु0अ0सं0 590/2018 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जिला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 623/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादव थाना गोवर्धन जिला मथुरा।
3.मु0अ0सं0 474/2020 धारा 392,411, 120बी भादवि थाना कोसीकला जिला मथुरा।
4.मु0अ0सं0 95/2025 धारा 209 बीएनएस थाना जैत जिला मथुरा।
5.मु0अ0सं0 320/2022 धारा 307 भादवि थाना जैत जिला मथुरा।
6.मु0अ0सं0 120/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरह जिला मथुरा।
7 मु0अ0सं0 186/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 307,392,411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना फरह जिला मथुरा।
8.मु0अ0सं0 190/2020 धारा 328,392,411,120बी भादवि थाना फरह जिला मथुरा।
9.मु0अ0सं0 07/2023 धारा 174ए भादवि थाना बरसाना जिला मथुरा।
10.मु0 अ0सं0 86/2019 धारा 307,325 भादवि थाना बरसान जिला मथुरा।
11.मु0अ0सं0 87/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना जिला मथुरा।
12.मु0अ0सं0 386/2021 धारा 366 भादवि थाना बरसाना जिला मथुरा।
13.मु0अ0सं0 08/2019 धारा 394 भादवि थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा ।
14.मु0अ0सं0 270/2022 धारा 392 भादवि थाना महवा जिला दौसा राजस्थान।
15.मु0अ०सं० 119/2022 धारा 382 भादवि भाना बेर जिला भरतपुर राजस्थान ।( इनाम 5000 रुपये)
16.मु0अ0स0 134/2025 धारा 109/317(5)/111 बीएनएस व 4/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 साहब सिंह उपरोक्त (गिरफ्तार)*
1.मु0अ0स0 134/2025 धारा 109/317(5)/111 बीएनएस व 4/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.उ0नि0 प्रवीन तेवतिया थाना बरसाना मथुरा।
3.उ0नि0 श्री राहुल सिंह थाना बरसाना मथुरा।
4.उ0नि0यूटी मंयक थाना बरसाना मथुरा।
5.उ0नि0 आकाश चौधरी थाना वरसाना मथुरा।
6.म0उ0नि0 कुंजन चौधरी थाना बरसाना मथुरा।
7.हे0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना मथुरा।
8.का0 1611 शिवम चौधरी थाना बरसाना मथुरा।
9.है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना बरसाना मथुरा।
10.है0का0 1030 यशपाल सिंह थाना वरसाना मथुरा ।
11.है0का0 363 उमेश कुमार थाना वरसाना मथुरा ।
12.का0 1595 महेन्द्र सिंह थाना वरसाना मथुरा ।
13.का0 1163 सुनील कुमार थाना वरसाना मथुरा ।
[02/04, 8:11 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 2 अप्रैल 2025*थाना वृन्दावन पुलिस ने हत्या के अभियोग में वाँछित चल रही एक अभियुक्ता को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक

*श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम,वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना वृन्दावन व प्रभारी अपराध शाखा फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0स0 461/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस में वाँछित चल रही एक महिला अभियुक्ता को आज दिनांक 02.04.2025 को समय करीब 09.50 बजे हनुमान टीला के पास वृन्दावन से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण ………….* दिनांक 02.10.2024 को मुकदमा वादी की लिखित तहरीर के आधार पर वादी के भाई विजयपाल सिंह की करंट लगाकर हत्या कर देने व शव को ठिकाने न लगा पाने के उपरान्त गुमराह कर एक कहानी रचने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 461/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में विवेचना थाना वृन्दावन से अपराध शाखा फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद को सुपुर्द हुई थी । दौराने विवेचना प्रभारी अपराध शाखा फिरोजाबाद प्रमोद पवार के द्वारा किये गये साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अभियुक्ता को थाना वृन्दावन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम व पता –*
एक अभियुक्ता

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता से बरामदगी विवरणः-*
1.लाल व नीला तार (आलाकत्ल)
2.एक हीटर ( आलाकत्ल )

*अभियुक्ता की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
स्थान – हनुमान टीला के पास वृन्दावन, दिनांक 02.04.2025 समय करीब 09.50 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास -*
मु0अ0स0 461/2024 धारा 103(1)/238बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के नाम-*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री प्रमोद पंवार प्रभारी अपराध शाखा फिरोजाबाद ।
3.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
4.उ0नि0 श्री शिवशरन सिह थाना वृन्दवन मथुरा ।
5.म0उ0नि0 आचंल सिंह थाना वृन्दावन मथुरा।
6.का0 486 बोवेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
7.का0 2930 नितिन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
8.म0का0 1066 नीलेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
[02/04, 8:13 pm] Brij Bhushan Sharma Reporter Vindravan: मथुरा 2 अप्रैल 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्ता को मय चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार रोकथाम जुर्म जरायम ,चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था क्षेत्र के चोरों की गिरफ्तारी व चोरी के माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्र0नि0 थाना छाता द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर सेमरी अण्डरपास के पास रोड किनारे एनएच 19 से एक अभियुक्ता को मय चोरी का 01 जेन्ट्स पर्स रंग काला जिसमें 140 रुपये बरामद एवं एक अदद आधार कार्ड की प्रति के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता से बरामदा सामान के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 166/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है बरामद पर्स के बारे में पूछने पर बताया कि साहब मैं मेले में लोगों के पर्स चुराती हूँ, यह पर्स भी मैंने कल सेमरी मेले प्रांगण में एक व्यक्ति की जेब से चुराया था यही वह पर्स है अभियुक्ता से बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्ता को जेल भेजा जा रहा है । मुकदम उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पताः-*
1.एक अभियुक्ता ।

*गिरफ्तारी का दिनांक ,समय व स्थान–*
02.04.2025 समय 11.05 बजे, सेमरी अण्डरपास के पास रोड किनारे एनएच 19 ।

*बरामदगी का विवरण –*
एक जेन्टस पर्स रंग काला,पर्स मे रखे 140 रुपये व आधार कार्ड की प्रति ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता-*
1.मु0अ0सं0 166/25 धारा 303 (2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) थाना छाता जिला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 102/21 धारा 414 भादवि थाना फरह जिला मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
3.है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।
4.है०का0 1433 मनोज कुमार थाना छाता मथुरा ।
5.म0का0 1461 राखी थाना छाता मथुरा ।