मथुरा02अप्रैल25*भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव का प्रदेश केसरी सहित पहलवानों ने किया स्वागत।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा। रंगेश्वर स्थित प्राचीन कालीन कंसटीला अखाड़े पर स्थानीय पहलवानों के द्वारा स्वागत मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं सभी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राज यादव ने बताया पहलवानी एक प्राचीन और लोकप्रिय भारतीय खेल है, जिसमें ताकत, कौशल और रणनीति का प्रदर्शन किया जाता है। पहलवानों को उनकी ताकत और तकनीक के लिए जाना जाता है, और वे अक्सर अपने समुदाय में सम्मान और प्रशंसा के पात्र होते हैं। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक बैंकर ने किया।
इस अवसर प्रदेश केसरी पहलवान हनुमान पहलवान महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी अंकुर अग्रवाल हरिओम शर्मा श्याम शर्मा नितिन शर्मा चतुर्वेदी अंकुर गुर्जर श्यामू चतुर्वेदी दीपक गोला शेखर पहलवाननैनी पहलवान विशाल पहलवान कृष्णकांत पाठक कृष्ण पहलवान बनवारी लाल यादव छोटू पहलवान आदि उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*