मथुरा01मार्च25*वीरांगना रानी अवंतीवाई लोधी समाज सामूहिक विवाह समारोह ने कराया पांच जोड़ों का विवाह, संस्था के सदस्यों ने दिया आशीर्वाद।
मथुरा के महोली रोड पर एक मैरिज होम में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी द्वारा पंचम सामूहिक विवाह समारोह किया गया जिसमें 5 जोड़ों का विवाह हुआ… जिसमें 5 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमें सभी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह कराया गया । समिति द्वारा नवविवाहित जोड़ो को शादी में सामान भी दिया गया है सभी समिति के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और समिति के सदस्यों ने सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य कामना की गई । इस दौरान समिति के द्वारा वर वधु पक्ष के साथ आये हुये लोगों को भोजन भी कराया गया ।
सामूहिक विवाह समारोह में आये हुये नवविवाहित जोड़ो ने समिति के द्वारा कराए जाने बाले इस निशुल्क विवाह समारोह का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कामना की कि समिति इसी प्रकार आगे भी इस तरह के विवाह समारोह आयोजित करती रहे। सामुहिक विवाह समारोह में आये नवविवाहित जोड़ो के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी ।इ स दौरान रवि लोधी ,सभी समिति सदस्य मौजूद रहे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*