मथुरा 8 जून 25* नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि दिनांक 07.06.2025 को थाना कोतवाली पुलिस के उ0नि0 श्री मुश्ताक मेहदी द्वारा मय हमराही टीम के अभियुक्त रवि पुत्र गोकलेश ठाकुर निवासी किले के सामने, ITC कोचिंग थाना डींग जिला डींग (राजस्थान) उम्र करीब 19 वर्ष को नये बसस्टैण्ड के पास थाना कोतवाली जिला मथुरा से समय करीब 18.50 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 29.05.2025 को वादी मुकदमा द्वारा मु0अ0सं0 341/2025 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । अपर्हता को दिनांक 07.06.2025 को सकुशल बरामद किया गया एवं दौराने विवेचना अभियुक्त रवि उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
रवि पुत्र गोकलेश ठाकुर निवासी किले के सामने, ITC कोचिंग थाना डींग जिला डींग (राजस्थान) उम्र करीब 19 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः-*
नये बसस्टैण्ड के पास थाना कोतवाली जिला मथुरा, दिनांक 07.06.2025 समय करीब 18.50 बजे ।
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –*
मु0अ0सं0 341/2025 धारा 137(2) BNS थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली जिला मथुरा
2.उ0नि0 श्री मुश्ताक मेहदी थाना कोतवाली जिला मथुरा।
3.है0का0 389 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
4.है0का0 140 सावित्री थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*खाद विक्रेताओं को उत्पीड़न के खिलाफ 15 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए खरीद व्यापार बंद*
प्रतापगढ़16अगस्त25* स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान…
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*