मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 07 जुलाई 2025* थाना राया पुलिस को दिनांक 06.07.2025 को समय करीब 22.32 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिकायतकर्ता वीरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह नि0 आनन्द गढी थाना महावन मथुरा ने अपने मो0न0 9058702208 से सूचना दी है कि गांव सूरज से गांव कपूर को जाने वाले रास्ते पर उसके व उसके साथियों के साथ मारपीट कर 3,50000 रुपये लूट लिये है। उक्त घटना की जांच गहनता से की गयी तो पता चला कि शिकायतकर्ता व उसके अन्य 2 साथी 1,65000 रुपये ऐलाना कम्पनी का पैमेन्ट लेकर जा रहे थे । उनके द्वारा ही पैसे के लालच में आकर उक्त 1,65000 रुपये हडपने के उद्देश्य से यह झूठी सूचना दी थी उनके पास से उनके द्वारा छिपाये गये 1,65000 रुपये बरामद कर उक्त घटना के सम्बन्ध में तीनों अभियुक्तगण 1. वीरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह नि0 आनन्द गढी थाना महावन मथुरा 2. साकिर पुत्र फखरुद्दीन नि0 व्यापारियान मोहल्ला थाना महावन मथुरा 3.राहुल पुत्र अद्दन नि0 व्यापारियान मोहल्ला थाना महावन मथुरा को दिनांक 06.07.2025 समय करीब 22.37 बजे स्थान बाग गांव सूरज से गांव कपूर की तरफ थाना राया मथुरा से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना राया पर मु0अ0सं0 230/2025 धारा 240 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*
1.वीरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह नि0 आनन्द गढी थाना महावन मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष
2.साकिर पुत्र फखरुद्दीन नि0 व्यापारियान मोहल्ला थाना महावन मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष
3.राहुल पुत्र अद्दन नि0 व्यापारियान मोहल्ला थाना महावन मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
स्थान- बाग गांव सूरज से गांव कपूर की तरफ थाना राया मथुरा,दिनांक 06.07.2025 समय 22.37 बजे
*बरामद माल का विवरण–*
1,65000/- रुपये
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 230/2025 धारा 240 बीएनएस थाना राया मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री अजय कौशल थाना राया, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना राया, मथुरा।
3.है0का0 767 आशीष कुमार तिवारी थाना राया मथुरा ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन