मथुरा 7 अप्रैल 2025* बलात्कार के आरोपी को मय घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल सैमसंग गलैक्सी M51 के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में निरीक्षक श्री चेतराम शर्मा मय टीम के द्वारा आज दिनाकं 07.04.2025 समय 14.00 बजे नई कोसी कामर रोड़ पर शमशान घाट के पास, थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से एक नफर अभियुक्त अमित पुत्र परसी निवासी गांव मानपुर थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष को मय घटना में पीडिता की विडिय़ो/फोटो वायरल करने में प्रयुक्त एक मोबाइल सैमसंग गलैक्सी M51 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभि0*
1. अमित पुत्र परसी निवासी गांव मानपुर थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष
* *आपराधिक इतिहास अभि0 अमित*
1. मु0अ0सं0 0256/2025 धारा 376/452/506 भा0द0वि0 व 67ए आईटीएक्ट
*बरामदगी*
1. घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल सैमसंग गलैक्सी M51 सीरियल नं0 –RZ8R31T87NZ IMEI (slot 1)- 353078183079069 ,IMEI (slot 2)- 357731483079066
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
नई कोसी कामर रोड़ पर शमशान घाट के पास, थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 07.04.2025 समय 14.00 बजे
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. निरीक्षक श्री चेतराम शर्मा थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री रोहित सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1764 योगेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा
5. का0 1594 विशाल चौधरी थाना कोसीकलां मथुरा
More Stories
एटा11अप्रैल25*देर रात आंधी के साथ हुई बारिश मे अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हो गए..
भागलपुर11अप्रैल25*रंगरा थानांतर्गत दोहरे हत्याकांड मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार*
भागलपुर11अप्रैल25* मद्द निषेध विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में मंत्री पहुंचे भागलपुर*