मथुरा 7 अप्रैल 2025*थाना राया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सचिन कुमार चौकी प्रभारी बिचपुरी थाना राया जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 0106/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोनवीर पुत्र श्री धर्मवीर निवासी ग्राम तेहरा महावन थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को दिनांक 07.04.2025 समय करीब 10:20 बजे अभियुक्त को मस्कन के बाहर दरवाजे के सामने गली ग्राम तेहरा महावन थाना राया जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय:-*
दिनांक-07.04.2025, समय-10:20 बजे, स्थान-अभियुक्त के मस्कन के बाहर दरवाजे के सामने गली ग्राम तेहरा महावन थाना राया जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सोनू उर्फ सोनवीर पुत्र श्री धर्मवीर निवासी ग्राम तेहरा महावन थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 0411/2024 धारा 309(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना राया मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 0421/2024 धारा 109 (पु0मु0)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1. प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 सचिन कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
3. का0 1000 अजय कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।