मथुरा 6 फरवरी 2025*एक बार फिर किसानों की हुई जीत,किसानों की मांग मान ली गई
बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहें
चौधरी नरेश टिकैत जिंदाबाद
चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद
मथुरा रिपोर्टर चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक से
एक बार फिर किसानों की हुई जीत
किसानों की मांग मान ली गई
आपको अवगत कराना था जयपुर बरेली हाईवे बिरहना माइनर नया बांस पुल पर जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में व ब्लॉक अध्यक्ष राया अखिलेश चौधरी के संचालन में 6दिन से धरना चल रहा था आज NHAI व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर धरना कमेटी औऱ जिलाध्यक्ष मथुरा चौधरी धर्मवीर सिंह जी से किसानों की मांगो को लेकर बार्ता हुई जो कि NHAI व प्रशासन के अधिकारिओं द्वारा किसानों की जो मांगे थी सभी मान ली गई तथा किसानों ने धरना अध्यक्ष जी को चाय पिलाकर धरना स्थगित कर दिया है अगर कोई किसानों की मांग के प्रति लापरवाही हुई तो धरना दुवारा शुरू किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी NHAI अधिकारी व प्रशासन की होगी
धन्यवाद
जिलाध्यक्ष मथुरा
चौधरी धर्मवीर सिंह
9719717254
More Stories
मथुरा06फरवरी25*रियल एस्टेट ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा तोड़ने पर मुकद्दमा दर्ज
कानपुर नगर06फरवरी25*सार्वजनिक लावारिस वाहनों की नीलामी।
मथुरा06फरवरी25*अजगर सांप निकलने से मचा हड़कंप