मथुरा 5 मार्च मीडिया को देख भगा अवैध वसूली करने आया रेलवे कर्मचारी
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक की रिपोर्ट मथुरा से
जमुनापार लक्ष्मी नगर क्षेत्र में लाइन के सहारे लीगल तरीके से बने हुए मकानों से रेलवे के अधिकारियों का खौफ दिखाकर अवैध वसूली करने आया रेलवे कर्मचारी लोगों से किया दुर्व्यवहार मौके पर पहुंची मीडिया को देखकर भागता हुआ नजर आया रेलवे कर्मचारी इसी तरह से लाइन के सहारे बनी हुई गरीब लोगों के मकानों पर यह लोग आए दिन आते हैं और उन्हें मकान तोड़ने का खौफ दिखाकर और बड़े अधिकारियों की धमकी देकर हजार ₹500 अक्सर ले जाते हैं और गरीब लोग मजदूर लोग डर के इन्हें चौथ वसूली देने पर मजबूर हैं रेलवे कर्मचारी ने पूछने पर अपना नाम कमलेश मीणा बताया और बोला वह यह सब बड़े अधिकारियों के कहने से करता है

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।