मथुरा 5 मई 25 *थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा पुलिस इंसपेक्टर की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को रोब दिखाने वाले शातिर बदमाश को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक की फर्जी वर्दी पहनकर लोगो को रोब दिखाने वाले शातिर बदमाश सचिन शर्मा पुत्र श्री कालीचरन शर्मा निवासी ओमक्स फुल मून टाँवर ए रूम न0 301 थाना वृन्दावन मथुरा (स्थाई निवासी- ग्राम मैगोरा थाना पिसावा अलीगढ) को आज दिनांक 05.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से उ0प्र0 पुलिस निरीक्षक की वर्दी बरामद हुयी। अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 252/2025 धारा 319(2)/204 बीएनएस थाना वृन्दावन पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त¬ का नाम व पता–*
सचिन शर्मा पुत्र श्री कालीचरन शर्मा निवासी ओमक्स फुल मून टाँवर ए रूम न0 301 थाना वृन्दावन मथुरा । (स्थाई निवासी ग्राम मैगोरा थाना पिसावा अलीगढ उम्र करीब 37 बर्ष ।)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
रुकमिणी विहार गोल चक्कर के पास थाना वृन्दावन मथुरा दिनांक 05.05.2025 समय 14.50 बजे।
*बरामदगी विवरण–*
1. 01 बर्दी खाकी रंग की जिस पर 06 सितारे पीली धातु वायी वाजू पर उ0प्र0पु0 का मोनोग्राम व वायी तरफ जेव के उपर उ0प्र0पु0 का मोनोग्राम
2. 01 सीटी डोरी
3. 02 उ0प्र0पु0 के वैज
4. 01 चमडे की पुलिस बैल्ट
5. 01 जूते ब्राउन कलर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 252/2025 धारा 319(2)/204 बीएनएस थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमित कमार चौकी प्रभारी औमेक्स थाना वृन्दावन मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री रामऔतार सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4. का0 860 निर्मल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. का0 1581 नवीन कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या05मई25*पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया भ्रमण
बाराबंकी05मई25*औषधि निरीक्षक ने फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण
देवरिया05मई25*विधान सभा सलेमपुर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं दी।