मथुरा 5 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस-उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार वांछित/वारंटी अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा के निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया मांट के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , तलाश वारंटी/वांछित अपराधीगण के दौरान एक अभियुक्त को उसके मसकन से दिनांक 05.04.2025 को समय करीब 10.45 बजे न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाएं/एनबीडबल्यू के क्रम मे वांरटी अभि0 1. राकेश कुमार पुत्र गिर्राज सिंह निवासी दरबै थाना मांट मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 262/04 व केस न0 1505646/04 धारा 379/411 भादवि को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.राकेश कुमार पुत्र गिर्राज सिंह निवासी दरबै थाना मांट मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
स्थान- अभियुक्त के मसकन से,दिनांक – 05.04.2025 समय करीब 10.45 बजे।
*गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 262/04 धारा 379/411 भादवि थाना मांट मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
2.उ0नि0 शरद कुमार त्यागी थाना मांट मथुरा ।
3.है0का0 1645 मुकेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें