August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 4 जून 25*थाना बल्देव पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 4 जून 25*थाना बल्देव पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 4 जून 25*थाना बल्देव पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना बलदेव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 286/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/ 4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र रुस्तम नि0 बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 23 वर्ष) को उसके घर ग्राम बनारसीपुर थाना सादाबाद हाथरस से दिनांक 03.06.25 को समय करीब 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
दिनेश पुत्र रुस्तम नि0 बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 23 वर्ष)

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मकान अभियुक्त ग्राम बनारसीपुरा थाना सादाबाद हाथरस
दिनांक व समय – 03.06.25 समय 16.40 बजे

*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 286/23 धारा 363/366/376 भादवि
व 3/ 4 पोक्सो एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. का0 695 अजीत कुमार साहू थाना बलदेव मथुरा ।
3. है0का0 404 सुखवीर सिह थाना बलदेव मथुरा ।