November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 31 मई 2024* थाना महावन व थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में

मथुरा 31 मई 2024* थाना महावन व थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में

मथुरा 31 मई 2024* थाना महावन व थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 31.05.2024 को 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा/बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूटे हुए सामान, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस तथा चोरी की एक मोटर साईकिल सहित जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया । दौराने पुलिस पुलिस मुठभेड़ अभियुक्त हुआ घायल, उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्त द्वारा अकेली सीधी-साधी महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटर साईकिल पर बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर जेवरात व रुपये लूट लेना तथा बलात्कार करना और धमकी देना ।

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम व पता
मनोज उर्फ उत्तम पुत्र चन्द्रभान निवासी मई थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीव 29 वर्ष

घटनास्थल
जगदीशपुर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र महावन मथुरा

बरामदगी का विवरण
1-एक जोडी कुण्डल (लूटे हुए)
2-एक जोडी पायल (लूटी हुई)
3-एक नाक की नथ (लूटी हुई)
4-एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
5-03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
6-03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
7-एक चोरी की मोटर साइकिल

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 277/15 धारा 376/323/504/506 भादवि थाना शेरगढ जिला मथुरा
2.मु0अ0सं0 227/18 धारा 307/323/352/506 भादवि थाना शेरगढ जिला मथुरा
3.मु0अ0सं0 236/23 धारा 392/411 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा
4.मु0अ0सं0 127/24 धारा 376/506/392 भादवि थाना महावन जिला मथुरा

*अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.