मथुरा 30 जून 25*थाना राया पुलिस ने बलात्कार के अभियोग में वांछित बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-074/24 धारा 363/366/
469/376(2)(N) भा0दं0वि0 व धारा 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट थाना राया अभियोग में वांछित बाल अपचारी को दिनांक 29.06.2025 समय करीब 23:45 बजे यमुना एक्सप्रेसवे राया कट थाना राया मथुरा से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। विधिक कार्यवाही की गयी।
*पुलिस अभिरक्षा में लिये जाने का स्थान, दिनांक व समय–*
यमुना एक्सप्रेसवे राया कट थाना राया मथुरा । दिनांक-29.06.2025, 23:45 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 074/24 धारा 363/366/469/376(2)(N) भा0दं0वि0 व धारा 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट थाना राया मथुरा ।
*पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया मथुरा ।
2. उ0नि0 सचिन कुमार थाना राया मथुरा ।
3. उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया मथुरा ।
4. है0का0 767 आशीष कुमार थाना राया मथुरा ।
5. है0का0 1160 अजय कुमार थाना राया मथुरा ।
More Stories
जयपुर15अगस्त25*’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन*
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*