January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 27 मार्च 2023* बलदेव रोड पर विनोद नाम का व्यक्ति आयात ट्रक की चपेट में

मथुरा 27 मार्च 2023* बलदेव रोड पर विनोद नाम का व्यक्ति आयात ट्रक की चपेट में

 

 

मथुरा 27 मार्च 2023* बलदेव रोड पर विनोद नाम का व्यक्ति आयात ट्रक की चपेट में

संवाददाता सोनम कुमारी कैमरामैन गौतम राज के साथ यूपी आज तक

विनोद कुमार निवासी अंबेडकर गली राया रोड पर रहने वाला है जिसका नाम विनोद कुमार माता का नाम भगवान दे ही है 26 तारीख को तैया पुर से अपनी मां के साथ घर आया था और घर आकर के 27 मार्च 2023 की सुबह अपने दोस्त रॉकी ,गोविंदा के साथ 10:30 करीब निकला था जहां रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गया समय पर दोस्तों ने जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तहरीर मिलने पर थाना जमुनापार चौकी से पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंपी बॉडी पुलिस से पूछने पर बताया गया एक्सीडेंट परिजनों से पूछने पर बताया जा रहा है की पिछली रात ही जमीन के पीछे चाचा से हुआ था झगड़ा मां भगवान देहि ने बताई साजिश

Taza Khabar