मथुरा 27 मार्च 2023* बलदेव रोड पर विनोद नाम का व्यक्ति आयात ट्रक की चपेट में
संवाददाता सोनम कुमारी कैमरामैन गौतम राज के साथ यूपी आज तक
विनोद कुमार निवासी अंबेडकर गली राया रोड पर रहने वाला है जिसका नाम विनोद कुमार माता का नाम भगवान दे ही है 26 तारीख को तैया पुर से अपनी मां के साथ घर आया था और घर आकर के 27 मार्च 2023 की सुबह अपने दोस्त रॉकी ,गोविंदा के साथ 10:30 करीब निकला था जहां रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गया समय पर दोस्तों ने जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तहरीर मिलने पर थाना जमुनापार चौकी से पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंपी बॉडी पुलिस से पूछने पर बताया गया एक्सीडेंट परिजनों से पूछने पर बताया जा रहा है की पिछली रात ही जमीन के पीछे चाचा से हुआ था झगड़ा मां भगवान देहि ने बताई साजिश

More Stories
कानपुर नगर 15/11/25*वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप, परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर*
सुल्तानपुर 15/11/25*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में तहसील कादीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*