मथुरा 27 दिसंबर 2023* भाकियू ने 8 मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन और एस डी एम मांट को दिया ज्ञापन।
संवाददाता – मांट मथुरा से योगेश चौधरी की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 26 दिसंबर 2023* आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 की सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) के सदश्य और पदाधिकारी कस्बा मांट के वृन्दावन तिराहे पर एकत्रित होने लगे और एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया किसान यूनियन की 8 मांगे रहीं उनका कहना था कि अगर ये मांगे पूरी नही हुईं तो आगामी धरना इससे भी बड़ा होने वाला है इसी क्रम में किसान यूनियन ने तहसीलदार मांट प्रीती जैन को ज्ञापन सौंपा । मौके पर सुरक्षा में थाना मांट पुलिस मौजूद रही पब्लिक के साथ किसान यूनियन के सैकड़ों लोग धरने में शामिल रहे किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष से लेकर ज़िलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद दिखे । किसान यूनियन की मांगें थीं :-
1- यमुना एक्सप्रेस वे भीम कट को तत्काल सुचारू कराया जाए।
2 – जनपद मथुरा के सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे का कट न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। कट के प्रयास के लिए निरंतर लोग संघर्षरत हैं।
3 – बल्देव एक प्राचीन व धार्मिक स्थल है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन इस क्षेत्र में रहता है बल्देव पर यमुना एक्सप्रेस वे कट निर्माण कराया जाए।
4 – श्री राधारानी मानसरोवर के समीप मोक्षधाम/श्मशान स्थल का निर्माण तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए।
5 – आवारा गौवंश की समश्या अत्यधिक बनी हुई है।
6 – नलकूप, बिजली कटौती अत्याधिक हो रही है।
7 – घरेलू बिजली बिलों में हेरा फेरी रुकवाई जावे।
8 – नहरों व बंबों में पर्याप्त मात्रा में तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाए।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….