May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27दिसम्बर23*IndiGo एयरलाइन कंपनी द्वारा कानपुर से समस्त उड़ानों को रद्द करने हेतु स्पष्टीकरण

कानपुर27दिसम्बर23*IndiGo एयरलाइन कंपनी द्वारा कानपुर से समस्त उड़ानों को रद्द करने हेतु स्पष्टीकरण

कानपुर27दिसम्बर23*IndiGo एयरलाइन कंपनी द्वारा कानपुर से समस्त उड़ानों को रद्द करने हेतु स्पष्टीकरण

कुछ दिनों से समाचार – पत्रों में प्रकाशित खबरों के हवाले से कानपुर को नए साल के अवसर पर इंडिगो एयरलाइन कंपनी 1 जनवरी 2024 से तीन माह तक बेंगलुरु-कानपुर-बेंगलुरु फ्लाइट बंद कर रहा है और यह फैसला IndiGo – HQ से हुआ है।। जबकि पैसेंजर लोड भरपूर है, एयरपोर्ट पर ज़रूरी सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं है, अचानक कोई फ्लाइट लाने एवं बंद करने का प्रभाव दीर्घ अवधि में पड़ेगा…… वैगेरह-वैगेरह।

उक्त तथ्य की प्रमाणिकता हेतु मर्चेंट्स चैम्बर के उपाध्यक्ष श्री मयंक खन्ना ने पहल करते हुए IndiGo – HQ (मुख्यालय) से संपर्क किया और यह जानकारी प्रपात करने की कोशिश की इंडिगो द्वारा कानपुर से समस्त उड़ानों को रद्द करने का आदेश क्यों दिया गया था। उक्त तारतम्य में, इंडिगो मुख्यालय के सूत्रों से निम्नलिखित तथ्यों को सूचित किया गया, जो इस प्रकार से है :

– इंडिगो से बताया गया कि इंजन की तकनीकी खामियों के चलते पूर्व से ही स्थगित 30 विमानों के अतिरिक्त लगभग 30-40 अन्य विमानों को इंजन संबंधी समस्याओं के कारण जनवरी – मार्च 2024 के बीच में D.G.C.A. के निदेशानुसार ग्राउंडेड किया जाना है तथा इंडिगो की उड़ानों को रद्द किया गया है। यह सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में कुल मिलाकर 30 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो अपने विमानों की संख्या और बढ़ाने के लिए प्रयासरत है एवं इंडिगो यह आशा करता है कि सम्भव हुआ तो अप्रैल से सभी रद्द / स्थगित उड़ानें डी.जी.सी.ए. (D.G.C.A.) की मंजूरी के अधीन पूर्व की भाँति सुचारु रूप से बहाल कर दी जाएंगी।
– इंडिगो ने बताया कि इंडिगो के विमानों में उपयोग किये जाने वाले उपर्युक्त इंजन, प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) से लिए गए है, उक्त संस्थान भी सक्रियता से विमानों के इंजन में आई खामियों का पता लगाने के लिए तत्पर है। इंडिगो ने बताया कि वह प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से लगातार संपर्क में है, और इसकी (इंजन सम्बन्धी कमी को दूर करने की) औपचारिक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि स्थगित विमानों की उड़ानों से इंडिगो को रोजाना राजस्व हानि भी हो रही है।
उदाहरण के तौर पर, गो-एयर का मामले में 85% उड़ानों को रद्द / स्थगित करना उन्हें उतना ही नुकसान पहुंचा रहा है जितना इंडिगो को नुकसान सह रहा है।
– साथ ही इंडिगो मुख्यालय से यह भी सूचित किया गया कि जब तक विमानों की इंजन सम्बन्धी तकनीकी खामियों को दूर नहीं किया जाता है, इंडिगो, (कुछ अन्य)विमानों को लीज पर लेने की व्यवस्था कर रहा है साथ ही इंडिगो स्वयं के नए विमान की डिलीवरी का भी इंतजार कर रहा है।

आपसे विनम निवेदन है कि मर्चेंट्स चैम्बर द्वारा जनहित हेतु किये गए इस प्रयास को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में (मर्चेंट्स चैम्बर के उपाध्यक्ष श्री मयंक खन्ना जी के फोटो के साथ) स्थान देने की कृपा करें जिससे समस्त जन चैम्बर द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई से अवगत हो सकेंगे।

धन्यवाद

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.