मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
एसओजी टीम व थाना कोसीकला पुलिस मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दिनांक 26.06.2025 समय 20.30 बजे, ग्राम कोटवन उमराला मार्ग से होडल की ओर जाने वाली बम्बे की कच्ची पटरी की पुलिया पर थाना कोसीकला जनपद मथुरा से एक नफर शातिर बदमाश / डकैत / गैंगस्टर अपराधी रोहित पुत्र नवल निवासी ग्राम सिंगार थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में एक अदद तंमचा .315 बोर, तीन अदद खोका कारतूस .315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज व एक अदद मोटर साइकिल अपाचे ( मु0अ0सं0 354/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस – 2023 से सम्बन्धित ) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 574/2024 धारा 2(ख)(1)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर में 25 हजार का इनामिया अपराधी है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उपचार हेतु सीएचसी कोसीकलां में भर्ती कराया गया ।
*गिरफ्तार/घायल अभि0*
1. रोहित पुत्र नवल निवासी ग्राम सिंगार थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 लोकेश पण्डित पुत्र चुन्नीलाल*
1. मु0अ0स0 419/2025 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 354/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 574/2024 धारा 2(ख)(1)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर । — (25 हजार का इनाम) ।
4. मु0अ0सं0 347/2022 धारा 395/412/120बी भादवि थाना बीटा-2 जिला गौतमबुद्ध नगर ।
5. मु0अ0सं0 80/2023 धारा 141 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2 जिला गौतमबुद्ध नगर ।
6. मु0अ0सं0 29/2024 धारा 60(1)-4-20 EX Act थाना बिछोर जिला पलवल हरियाणा ।
7. मु0अ0सं0 155/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा ।
नोटः- अन्य थानो व राज्य से आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद तंमचा .315 बोर, तीन अदद खोका कारतूस .315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज ।
2. एक अदद मोटर साइकिल अपाचे ( मु0अ0सं0 354/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस – 2023 से सम्बन्धित ) ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
ग्राम कोटवन उमराला मार्ग से होडल की ओर जाने वाली बम्बे की कच्ची पटरी की पुलिया पर थाना कोसीकला जनपद मथुरा, दिनांक 26.06.2025 समय 20.30 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार एसओजी प्रभारी मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री अरविन्द पूनिया चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. है0का0 452 सतीश चन्द थाना कोसीकलां मथुरा
6. का0 1559 अक्षय थाना कोसीकलां मथुरा ।
7. का0 1693 शमशेर थाना कोसीकलां मथुरा ।
8. का0 2021 आदित्य प्रताप थाना कोसीकलां मथुरा ।
9. का0 1503 राकेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
10. है0का0 1052 सुधीर कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
11. है0का0 1118 प्रवीन कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
12. है0का0 1849 प्रेमपाल एसओजी टीम मथुरा ।
13. का0 3073 पुष्पेन्द्र कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
14. का0 1666 दीपक कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
15. का0 515 पीताम्बर एसओजी टीम मथुरा ।
16. का0 1659 पीयूष कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…