मथुरा 26 जून 25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा दिनांक 25.06.2025 को बीटीसी ग्राउन्ड के पास चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन पुत्र कैलाशी हाल निवास गिर्राज वाटिका थाना रिफाइनरी मथुरा मूल निवास विजय नगर कॉलौनी थाना अटलबन्द भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पवन उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी से मु0अ0स0 206/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1.पवन पुत्र कैलाशी हाल निवास गिर्राज वाटिका थाना रिफाइनरी मथुरा मूल निवास विजय नगर कॉलौनी थाना अटलबन्द भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष
*अभियुक्त पवन उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – घटनास्थल बी0टी0सी0 कॉलेज के ग्राउण्ड के अन्दर दिनांक घटना 25.06.25 समय 23.35 बजे
*बरामदगी*
1. एक अदद अवैध चाकू
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 206/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष अजय वर्मा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3.उ0नि0 उमंग त्यागी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
4.है0का0 480 गौरव कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5.का0 1583 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
6.का0 876 अमित सैंगर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
कौशाम्बी7सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी7सितम्बर25*नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक तालाब में डूबा तलाश जारी*
कौशाम्बी7सितम्बर25*सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर गंभीर घायल*