January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 25 फरवरी* थाना मांट में प्रायोजित किया गया समाधान दिवस।

मथुरा 25 फरवरी* थाना मांट में प्रायोजित किया गया समाधान दिवस।

मथुरा 25 फरवरी* थाना मांट में प्रायोजित किया गया समाधान दिवस।

संवाददाता- नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

मथुरा 25 फरवरी * आज दिनांक 25 फरवरी को थाना मांट में थाना दिवस के नाम से जन सुनवाई दिवस, समाधान दिवस लगाया गया जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ राजस्व विभाग से भी लेखपालों की भूब भीड़ रही। बताते चलें कि महीने के चौथे शनिवार को थाना मांट में थाना दिवस के नाम से जनता दरवार और समाधान दिवस लागाया गया जिसमें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से आम लोगों की आमने सामने बात हुईं। समाधान दिवस में अधिकारी जनता की शिकायत सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। शिकायतकर्ताओं की सूची में रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पारासर थाना मांट ने शिकायत की कि उनकी जमीन जो ग्राम पंचायत मौजा बिबाबली ढकू थाना मांट में आती है जिसपर आज भी दबंगों ने जबरन कब्ज़ा किया हुआ है। अगली शिकायत भी नारायण सिंह ग्राम जेसवा थाना मांट ने जमीनी विवाद को लेकर की । मुख्यरूप से मौजूद रहे एस एच ओ मांट श्री प्रदीप कुमार एवम राजस्व विभाग के दर्जनभर लेखपाल

Taza Khabar