मथुरा 25 फरवरी* थाना मांट में प्रायोजित किया गया समाधान दिवस।
संवाददाता- नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा 25 फरवरी * आज दिनांक 25 फरवरी को थाना मांट में थाना दिवस के नाम से जन सुनवाई दिवस, समाधान दिवस लगाया गया जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ राजस्व विभाग से भी लेखपालों की भूब भीड़ रही। बताते चलें कि महीने के चौथे शनिवार को थाना मांट में थाना दिवस के नाम से जनता दरवार और समाधान दिवस लागाया गया जिसमें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से आम लोगों की आमने सामने बात हुईं। समाधान दिवस में अधिकारी जनता की शिकायत सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। शिकायतकर्ताओं की सूची में रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पारासर थाना मांट ने शिकायत की कि उनकी जमीन जो ग्राम पंचायत मौजा बिबाबली ढकू थाना मांट में आती है जिसपर आज भी दबंगों ने जबरन कब्ज़ा किया हुआ है। अगली शिकायत भी नारायण सिंह ग्राम जेसवा थाना मांट ने जमीनी विवाद को लेकर की । मुख्यरूप से मौजूद रहे एस एच ओ मांट श्री प्रदीप कुमार एवम राजस्व विभाग के दर्जनभर लेखपाल

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*