March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 25 दिसंबर 2024*03 अंतरराज्यीय वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त मे

मथुरा 25 दिसंबर 2024*03 अंतरराज्यीय वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त मे

मथुरा 25 दिसंबर 2024*03 अंतरराज्यीय वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त मे

 

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक

*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय शातिर वा tvहन चोर गिरफ्तार ,कब्जे से 03 अदद लग्जरी गाडियां (01 टाटा हैरियर ,02 हुण्डई क्रेटा) 04 अदद फर्जी नम्बर प्लेट एवं गैर प्रान्त की अवैध शराब व अवैध शस्त्र बरामद* ।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट निर्देशन में वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेश व निर्देश के क्रम में अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से थाना रिफाइनरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 326/2024 धारा 303(2) बीएनएस, की घटना में चोरी हुई टाटा हैरियर गाडी की घटना का सफल अनावरण किया गया जिसके फलस्वरूप उक्त घटना से संबंधित कार टाटा हैरियर के अतिरिक्त दिल्ली से चुराई गई दो हुंडई क्रेटा कार भी बरामद हुई और एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार क्रमश: 1.अमितेश उर्फ मोनू पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ओल्ड वोल्टास कैम्पस अपोजिट तारा मण्डल बैली रोड पो0 जीपीओ थाना कोतवाली जिला पटना बिहार उम्र 44 वर्ष, 2.मुकेश पुत्र श्रीपत सिंह नि0 ग्राम पीपरखेडा पो0 मुरैना थाना सरायछोला जिला मुरैना मध्यप्रदेश उम्र करीब 29 वर्ष, 3.निरंजन सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र स्व0 साधु शरण सिंह नि0 ग्राम नत्थूपुर पिलर नं0 82 बोधा चकरोड पो0 कुरघोल थाना परसा बाजार जिला पटना बिहार उम्र 47 वर्ष को दिनांक 25.12.2024 समय 06.10 बजे बाद रेलवे पुल के पास एनएच 19 चुराई गयी उक्त गाडियो व तस्करी हेतु ले जायी जा रही गैर प्रान्त की अवैध शराब व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

*विवरण*- अभियुक्त अमितेश उर्फ मोनू पटना की मुलाकात 2015 में दीपक उर्फ बल्ले निवासी जैथरा एटा से गौतमबुद्ध नगर में एक बार में हुई । बल्ले गाडिया बदल बदल कर बार में आता था फिर अमितेश ने दीपक से प्रभावित होकर उससे दोस्ती कर ली फिर राजू गोली उर्फ राजेश शर्मा आगरा,सुजान सिंह मीणा उर्फ गुट्टा, जीतू गुप्ता एटा , मुकेश लम्बू मुरैना , शैलेन्द्र भदौरिया ग्वालियर के साथ मिलकर गाडी चोरी करने की टीम बनाई जिसमें मुरैना , एटा व ग्वालियर के कुछ लडके साथ लेकर लग्जरी गाडियो के लाक खोलकर गाडिया चोरी कराई फिर उन गाडियो को मुकेश लम्बू अपने साथियो के साथ पटना में मोनू पटना व निरंजन के पास पहुंचाता है निरंजन अपनी वर्कशाप में उन गाडियो के चैसिस नम्बर व पहचान मिटाकर मोनू के द्वारा उपलब्ध कराये गये फर्जी नम्बर व चैसिस नम्बर गाडियो पर टंकण कर उन गाडियो को शराब तस्करो को सिलीगुडी व पटना व अन्य स्थानो पर बेच देते है एवं स्वंय भी नम्बर बदलकर उन गाडियो का प्रयोग करते है।

*नाम पता अभियुक्तगण –*
1.अमितेश उर्फ मोनू पटना पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ओल्ड बोल्टास कैम्पस अपोजिट तारा मण्डल बैली रोड पो0 जीपीओ थाना कोतवाली जिला पटना बिहार उम्र 44 वर्ष
2.मुकेश उर्फ लम्बू पुत्र श्रीपत सिंह नि0 ग्राम पीपर खेडा पो0 मुरैना थाना सराय छोला जिला मुरैना मध्यप्रदेश उम्र करीब 29 वर्ष,
3.निरंजन सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र स्व0 साधु शरण सिंह नि0 ग्राम नत्थूपुर पिलर नं0 82 बोधा चकरोड पो0 कुरघोल थाना परसा बाजार जिला पटना बिहार उम्र 47 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास*-
*1.अमितेश*
1.मु0अ0सं0 473/2007 धारा 457/380/411 भादवि थाना शाहगंज जिला आगरा
2. मु0अ0सं0 155/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा
3. मु0अ0सं0 42/22 धारा 379/411/34 भादवि थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ
4. मु0अ0सं0 65/22 धारा 379/411/34 भादवि थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ
5. मु0अ0सं0 189/21धारा 379/411/34 भादवि थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा
6. मु0अ0सं0 210/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा
7. मु0अ0सं0 228/21धारा 379/411/34 भादवि थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा
8. मु0अ0सं0 256/21धारा 379/411/34 भादवि थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा
9. मु0अ0सं0 257/21धारा 379/411/34 भादवि थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा
10. मु0अ0सं0 155/21धारा 379/411/34 भादवि थाना छत्ता कमिश्नरेट आगरा
11.मु0अ0सं0 286/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
12. मु0अ0सं0 411/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
13. मु0अ0सं0 464/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
14.मु0अ0सं0 484/21 धारा 379/411/34 भादवि थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
15. मु0अ0सं0 507/21धारा 379/411/34 भादवि थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
16. मु0अ0सं0 326/24 धारा303(2)/317(2) बीएनएस थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
17. मु0अ0सं0 330/24 धारा 303(2)/317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3) बीएनएस, 60/63/72 आबकारी अधिनियम, 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रिफाइनरी मथुरा।

*आपराधिक इतिहास-*
*2.निरंजन*
1. मु0अ0सं0 326/24 धारा303(2)/317(2) बीएनएस थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं0 330/24 धारा 303(2)/317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3) बीएनएस, 60/63/72 आबकारी अधिनियम, 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रिफाइनरी मथुरा

*आपराधिक इतिहास-*
*3.मुकेश*
1. मु0अ0सं0 326/24 धारा303(2)/317(2) बीएनएस थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं0 330/24 धारा 303(2)/317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3) बीएनएस, 60/63/72 आबकारी अधिनियम, 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना रिफाइनरी मथुरा

नोट- दिल्ली,म0प्र0,राजस्थान,बिहार आदि राज्य में आपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तारी/ बरामदगी का दिनांक , समय व घटनास्थल-*
दिनांक 25.12.2024 समय 06.10 प्रातः एनएच 19 बाद रेलवे पुल के पास थाना क्षेत्र रिफाइनरी मथुरा ।

*बरामदगीः-*
1. टाटा हैरियर नम्बर UP92AM1290 सफेद रंग
2. हुंडई क्रेटा नम्बर DL1CX4144 सफेद रंग
3. हुंडई क्रेटा बिना नम्बर सफेद रंग
4. 02 फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर JH10BV 2405 एवं BR24AF7215
5. 21 पेटी गैर प्रान्त की अवैध शराब (कुल 132 बोतल एवं 500 कवार्टर)
6. एक अदद नाजायज चाकू

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना रिफाइनरी,मथुरा
2. उ0नि0 विकास शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल मय टीम जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री मोहनलाल थाना रिफाइनरी,मथुरा
4. उ0नि0 विपिन तोमर थाना रिफाइनरी, मथुरा
5. उ0नि0 अखिलेश वशिष्ठ थाना रिफाइनरी मथुरा
6. उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना रिफाइनरी मथुरा
7. उ0नि0 श्री उमंग त्यागी थाना रिफाइनरी मथुरा
8. उ0नि0 श्री उत्तम भडाना थाना रिफाइनरी मथुरा
9. उ0नि0 प्रिया सिवाच थाना रिफाइनरी मथुरा
10. उ0नि0 मोनालिसा थाना रिफाइनरी मथुरा
11. का0 विशाल तोमर थाना रिफाइनरी मथुरा
12. का0 लाल सिंह थाना रिफाइनरी मथुरा
13. का0 अंकुर यादव थाना रिफाइनरी मथुरा
14. का0 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी मथुरा
15. क0आ0 बिमल कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.