मथुरा 25 जनवरी 2024* को फरह के समीप भीम नगर गाँव के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत मे पड़ा मिला
संवाददाता – मथुरा से रिपोर्टर नितेश सैनी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 25 जनवरी 2024* को फरह के समीप भीम नगर गाँव के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत मे पड़ा मिला
आज दिनांक 25 जनवरी सन 2024 को फराह के समीप भीम नगर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पड़ा हुआ मिला जो कि पिछले तीन दिनों से वहां भूखा प्यासा पड़ा हुआ था जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला था पूछने पर उसने अपना नाम सुशील बताया बताया वह किसी कार्य हेतु मथुरा आया हुआ था जिसमें हाईवे के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार के बुरी तरह से घायल कर दिया पिछले दो दिनों से यह व्यक्ति रोड के किनारे कड़कती ठंड में पड़ा रहा जिसको आज दोपहर करीब 2:00 बजे वहां से गुजर रहे 3 वरिष्ठ पत्रकारों ने देखा जिनका नाम डॉक्टर अजय वर्मा न्यूज़ बृजवासी एक्सप्रेस नितेश सैनी युपी आज तक और विजेंद्र सैनी युपी आज तक के द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनके सुपुत्र किया एवं समय पर एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया मथुरा से पत्रकारों के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट युपी आज तक

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें