मथुरा 21 मई 25*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 01 गाँजा तस्कर को किया गिरफ्तार कब्जे से 759 ग्राम गाँजा बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.05.2025 को गश्त व चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर अपराधी 1.मंगतू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 52 वर्ष को औधूता चौराहा से सेही की तरफ 05 कदम की दूरी पर थाना शेरगढ मथुरा से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से तस्करी हेतु ले जाये जा रहा गांजा वजन 759 ग्राम बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मंगतू उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0- 159/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः–*
मंगतू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 52 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
औधूता चौराहा से सेही की तरफ 05 कदम की दूरी पर थाना शेरगढ मथुरा से दिनांक 20.05.2025 समय 23.50 बजे
*बरामदगी का विवरणः–*
• 759 ग्राम नाजायज गांजा
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
1–मु0अ0सं0 159/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शेरगढ मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार त्यागी थाना शेरगढ मथुरा ।
3. का0 1599 हेमन्त कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।