मथुरा 21 अक्टूबर 25*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मंदिर मे चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 665/25 धारा 305(d)/331(4) बी0एन0एस0 की घटना में प्रकाश में आये शातिर चोर/अभियुक्तगण (1) शिवकुमार पुत्र भगवानदास निवासी कुआँ वाली गली लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार उम्र करीब 45 वर्ष (2) अजय कुमार पुत्र मनीराम निवासी कुआँ वाली गली लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष (3) अकबर उर्फ टुईया पुत्र रसीद निवासी नई बस्ती बद्रीनगर कब्रिस्तान के पास थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को जयगुरूदेव अस्पताल के सामने से चोरी का सामान 2500 रु नगद, एक ताँबे का पूजा का लोटा,एक पूजा की हाथ वाली घण्टी पीतल की, एक आरती ज्योत पीतल की,एक पाईप रिंच, एक लोहे काटने की आरी मय ब्लेड,एक प्लास, एक बिजली टैस्टर, एक व्हील पाना, 03 छोटी चाबी नट बोल्ट खोलने वाली, एक छोटी टॉर्च, एक चाकू सब्जी काटने वाला व एक पीतल का मन्दिर का बड़ा घण्टा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का सक्षिप्त विवरण—-* दिनांक 17/10/2025 को वादी मुकदमा थाना हाजा पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दिनांक 17/18.10.2025 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का सामान चोरी कर लिया है । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-665/25 धारा 305(d)/331(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । दिनांक 20.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर मन्दिर में चोरी करने वाले उपरोक्त 03 शातिर चोरो को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.शिवकुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुआँ वाली गली लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार उम्र करीब 45 वर्ष ।
2.अजय कुमार पुत्र मनीराम निवासी कुआँ वाली गली लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष
3.अकबर उर्फ टुईया पुत्र रसीद निवासी नई बस्ती बद्रीनगर कब्रिस्तान के पास थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय——*
जयगुरूदेव अस्पताल के सामने से, दिनांक 20/10/2025 समय 22.30 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0सं0-665/25 धारा 305(d)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण—*
(1) 2500 रु नगद
(2) एक ताँबे का पूजा का लोटा
(3) एक पूजा की हाथ वाली घण्टी पीतल की
(4) एक आरती ज्योत पीतल की
(5) एक पाईप रिंच
(6) एक लोहे काटने की आरी मय ब्लेड
(7) एक प्लास
(8) एक बिजली टैस्टर
(9) एक व्हील पाना
(10) 03 छोटी चाबी नट बोल्ट खोलने वाली
(11) एक छोटी टॉर्च
(12) एक चाकू सब्जी काटने वाला
(13) एक पीतल का मन्दिर का बड़ा घण्टा
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 विनोद बाबू मिश्रा कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 रोहित कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0कां0 1230 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1561 संजीव कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
6.कां0 533 शैलेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*