मथुरा 20 दिसंबर 2024*अन्तर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्कर गिरफ्तार।
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों को मय 63.300 कि0ग्रा0 गांजा व एक बन्द बाडी कन्टेनर ट्रक के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे नशीले पदार्थों की तस्करी के अपराधों की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो नफर अन्तर्राजीय गांजा तस्कर अभियुक्तगण 1. सुंदर पुत्र सामल मूल निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ उम्र 26 वर्ष 2. प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी गांव धंशया थाना जेबर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष को एक बन्द बॉडी कन्टेनर ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HR38U5445 जिसका चेचिस नंबर MAT388062F5B02313 व इंजन नंबर 51B84208041 में 63.300 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ शनिदेव मंदिर के रास्ते पर, हनुमान मंदिर के पास लगे बैरियर से करीब 100 कदम पहले थाना कोसीकलां मथुरा से दिनांक 20.12.2024 को समय करीब 04.01 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का विवरणः-*
दिनांक 19/20.12.2024 की रात में थाना कोसीकलां पुलिस चौकी क्षेत्र जिन्दल चौराहा में कोसी नन्दगांव रोड पर गस्त व चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना पर सुरवारी बम्बे की पुलिया पर कोसी नन्दगांव रोड पर कोसी से नन्दगांव बरसाना की ओर चैकिंग के दौरान दो नफर अन्तर्राजीय गांजा तस्कर अभियुक्तगण 1. सुंदर पुत्र सामल मूल निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ उम्र 26 वर्ष 2. प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी गांव धंशया थाना जेबर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष को एक बन्द बाड़ी कन्टेनर ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या HR38U5445 जिसका चेचिस नंबर MAT388062F5B02313 व इंजन नंबर 51B84208041 में 63.300 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ शनिदेव मंदिर के रास्ते पर, हनुमान मंदिर के पास लगे बैरियर से करीब 100 कदम पहले थाना कोसीकलां मथुरा से दिनांक 20.12.2024 को समय करीब 04.01 बजे गिरफ्तार किया गया।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 63.300 किग्रा0 अवैध गांजा
2. एक बन्द बाडी ट्रक कन्टेनर
3. एक अदद मोबाइल फोन Realme
4. 1900/- रूपये नगद
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः–*
1. सुंदर पुत्र सामल मूल निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ ।
2. प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी गांव धंशया थाना जेबर जिला गौतमबुद्धनगर ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
(1).सुंदर पुत्र सामल*
1. मु0अ0सं0 762/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा।
2. मु0अ0सं0 346/2024 धारा 379 आईपीसी थाना खैर अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 63/2024 धारा 380/427/457 आईपीसी थाना टप्पल अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0 334/2024 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना टप्पल अलीगढ ।
5. मु0अ0सं0 19/2024 धारा 379 आईपीसी थाना खैर अलीगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 116/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा ।
*(2). प्रभात पुत्र वीरपाल*
1. मु0अ0सं0 762/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा।
2. मु0अ0सं0 346/2024 धारा 379 आईपीसी थाना खैर अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 63/2024 धारा 380/427/457 आईपीसी थाना टप्पल अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0 334/2024 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना टप्पल अलीगढ ।
5. मु0अ0सं0 19/2024 धारा 379 आईपीसी थाना खैर अलीगढ़ ।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजीत सिंह थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान चौकी प्रभारी जिंदल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1670 सोनू सांगवान थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. का0 1503 राकेश धनखड थाना कोसीकलां मथुरा ।
6. का0 2146 अमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*