मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आज तक*
मथुरा । वृंदावन मार्ग छटीकरा स्थित चारधाम मंदिर के समीप से हटाए गए गरीब दुकानदारों को आखिरकार फिर से राहत मिल गई है। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के संघर्ष ने अंततः रंग दिखाया। बीते दिनों नगर निगम की टास्क फोर्स व पुलिस टीम ने फुटपाथ के समीप ढकेल व काठ खोखा लगाकर वर्षों से अपना जीवन-यापन कर रहे दुकानदारों को बलपूर्वक हटा दिया था। कार्रवाई के बाद गरीब परिवारों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल बन गया था।
मामले की जानकारी मिलते ही कुंवर नरेंद्र सिंह गरीब दुकानदारों के पक्ष में खुलकर सामने आए। उन्होंने सैकड़ों पीड़ितों के साथ जिलाधिकारी सी.पी. सिंह और सहायक अपर नगर आयुक्त राकेश त्यागी को ज्ञापन सौंपकर दुकानदारों को दोबारा बसाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने जल्द पुनः स्थापित नहीं किया तो हाईवे जाम कर जोरदार विरोध किया जाएगा। इस दौरान उनकी थाना जैंत के प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी से दूरभाष पर तीखी नोकझोंक भी हुई।रालोद नेता ने चारधाम मंदिर परिसर में गरीबों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। लगातार बढ़ते विरोध और जनता के सहयोग से आंदोलन को मजबूती मिलती गई।अंततः सोमवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सी.पी. पाठक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सभी हटाए गए दुकानदारों को पूर्व स्थान पर पुनः स्थापित कराया। अपने स्टॉल वापस मिलने पर दुकानदारों ने कुंवर नरेंद्र सिंह का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और उन्हें गरीबों की सच्ची आवाज बताया।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*