मथुरा 19 दिसंबर 25 *जैत पुलिस एवं एसओजी टीम की। अपहरणकर्ताओ से हुई मुठभेड़*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*थाना जैत पुलिस टीम ,एसओजी मथुरा एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम की छात्रा के अपहरणकर्ताओ से हुई मुठभेड़ । 24 घण्टे में छात्रा को किया सकुशल बरामद । फिरौती के लिए अपहरण की घटना करने वाले एक महिला सहित दो शातिर बदमाश दौराने मुठभेड़ हुए घायल/गिरफ्तार । अभियुक्तगणो से 2.5 लाख रुपये (फिरौती के) , 02 कंट्रीमेड तमंचा .315 बोर, 04 जिंदा कारतूस .315 बोर, 05 खोखा कारतूस .315 बोर व एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त) बरामद किये गये । थाना जैत पर मु0अ0स0 677/25 धारा 140(2) बीएनएस पंजीकृत है । घायलों को हेतु चिकित्सालय भेजा गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1.सौरव सिंह उर्फ़ मंडली पुत्र ओमवीर सिंह निवासी नगला नंगु थाना जगनेर जनपद आगरा
हाल निवासी पारस प्राइड फ्लैट न 111 रुक्मिणी विहार थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष।
2.मंजीत पुत्र शिवजी राय निवासी बेनीपुर थाना पुरसोनी जनपद सीतामणि (बिहार) हाल निवासी राधा पुरम चौराहा थाना हाईवे मथुरा
3.एक महिला अभियुक्ता
*घटनास्थल –*
गाँव धोरेरा के पास स्थित जंगल
*बरामदगी –*
1. फिरौती के 2.5 लाख रुपये
2. एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त)
3. 02 तमंचा .315 बोर
4. 04 जिंदा कारतूस .315 बोर
5. 05 खोखा कारतूस .315 बोर
*घटना का विवरण –*
बदमाशों ने आर्थिक लाभ कमाने के लिए वेब सीरीज देख कर स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की योजना बनाई । इस कार्य के लिए अभियुक्तों ने एक टेंपो किराए पर लिया। उपरोक्त बदमाशों ने दिनांक 18-12-2025 को कॉलेज से घर लौटते समय थाना जैत क्षेत्र निवासी एक छात्रा का अपहरण कर लिया एवं उसके पिता से फिरौती के 30 लाख की मांग की थी ।
*आपराधिक इतिहास –*
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*