मथुरा 17 जून 2024* थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.06.2024 की रात्रि यमुना मिशन की ओर जाने वाले रास्ते पर झूले के पास थाना गोविन्दनगर से एक व्यक्ति सागर पुत्र रामशरण हाल निवासी किराए का मकान नई मस्जिद के पास राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को एक अदद अवैध चाकू/छुरा के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
सागर पुत्र रामशरण हाल निवासी किराए का मकान नई मस्जिद के पास राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
यमुना मिशन की ओर जाने वाले रास्ते पर झूले के पास थाना गोविन्दनगर, दिनांक 16.06.2024
बरामदगी
एक अदद नाजायज चाकू/छुरा
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 211/2024 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री देवापल सिंह पुंडीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सुरेशचन्द थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
3.है0का0 482 सुशील कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
4.का0 1122 विनय कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें