मथुरा 17 जुलाई* यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पानीगांव सड़क को पुलिस ने किया बन्द।
संवाददाता – मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 17 जुलाई* यमुना का बढ़ता हुआ जल स्तर किसानों के लिए एक आपदा बन गया है जो उनकी बाजरे, से लेकर धान आदि फसलों को कर रहा बर्बाद। आज यमुना का जल स्तर इतना बढ़ गया कि मांट से पानीगांव जाने वाले रास्ते को बंद करना पड़ा पुलिस प्रशाशन ने कस्बा मांट से पानी गाँव के रास्ते वृंदावन और यमुना एक्सप्रेस वे को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया क्योंकि पानी सड़क के ऊपर से गुजर रहा है। वहीं डॉगोली खादर की बात की जाए तो पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है । पानी बेगमपुर, जहांगीरपुर एवं नगला वैसला और डंगोली में घुस चुका है आने जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।