मथुरा 17 जुलाई* यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पानीगांव सड़क को पुलिस ने किया बन्द।
संवाददाता – मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 17 जुलाई* यमुना का बढ़ता हुआ जल स्तर किसानों के लिए एक आपदा बन गया है जो उनकी बाजरे, से लेकर धान आदि फसलों को कर रहा बर्बाद। आज यमुना का जल स्तर इतना बढ़ गया कि मांट से पानीगांव जाने वाले रास्ते को बंद करना पड़ा पुलिस प्रशाशन ने कस्बा मांट से पानी गाँव के रास्ते वृंदावन और यमुना एक्सप्रेस वे को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया क्योंकि पानी सड़क के ऊपर से गुजर रहा है। वहीं डॉगोली खादर की बात की जाए तो पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है । पानी बेगमपुर, जहांगीरपुर एवं नगला वैसला और डंगोली में घुस चुका है आने जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई