मथुरा 17 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा सट्टे की खाईवाडी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक*
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.10.2025 को मुखबिर की सट्टे की खाईवाडी करने वाले अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र हरीओम निवासी गली बट्टू मल रेतिया बाजार कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा को मांट रोड गोपाल वाली गली के पास से 370 रूपये, डायरी, सट्टा डायरी एवं पेन के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना राया पर 0अ0स 383/2025 धारा 13जी एक्ट सट्टा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
चन्द्रशेखर पुत्र हरीओम निवासी गली बट्टू मल रेतिया बाजार कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
मांट रोड गोपाल वाली गली के पास से, दिनांक 16.10.2025 समय 20.05 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तार का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0स0 383/2025 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना राया जनपद मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बमरामदगी का विवरण—*
एक पैन, एक डायरी, सट्टा पर्ची व कुल 370 रुपये ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2- उ0नि0 जयवीर सिंह चौहान थाना राया जनपद मथुरा ।
3- है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
4- है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
5- है0का0 243 अनुरुद्ध कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई
पूर्णिया बिहार 17 अक्टूबर25* धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत — पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया