मथुरा 16 मई 25*थाना हाईवे पुलिस ने अभियुक्त को एक अदद नाजायज शस्त्र चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना हाईवे पुलिस टीम द्वारा थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16/05/2025 समय करीब 00.30 बजे मुखबिर की सूचना पर प्रिया नगरी से अडूकी जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन के किनारे के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा से अभियुक्त किशन सिह पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम नरहौली थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को मय माल एक अदद नाजायज शस्त्र चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी माल के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0457/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
किशन सिह पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम नरहौली थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- प्रिया नगरी से अडूकी जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन के किनारे के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा दिनांक 16/05/2025 समय करीब 00.30 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण-*
एक अदद नाजायज चाकू
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0स0 0457/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम-*
1.श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा ।
2.श्री ललित कुमार चौकी प्रभारी तारसी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1315 सुखवीर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4.का0 2276 नवरतन सिह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*