November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना जमुनापार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना जमुनापार पर पंजीकृत मु0अ0स0 409/25 धारा 105 बीएनएस व धारा 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वाछिंत अभियुक्तगण (1) पूरन पुत्र लाल सिंह उर्फ भोला निवासी लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष (2) रामहरी पुत्र फगुनी निवासी लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 59 वर्ष को सिहोरा कट बरेली एक्सप्रेस वे से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण—–* दिनांक 13.11.2025 को वादी मुकदमा ने उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 12.11.2025 को वादी के बडे भाई शिवकुमार को विपक्षी पूरन पुत्र लाल सिंह उर्फ भोला एवं दो अज्ञात व्यक्ति घर से बुलाकर ले जाने व हत्या कर शव को गोपाल हलवाई के पीछे खाली प्लाट, थाना क्षेत्र जमुनापार में फैंक देने के सम्बन्ध में दिया । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 409/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 16.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण पूरन व रामहरी उपरोक्त को सिहोरा कट बरेली एक्सप्रेस वे से किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
(1) पूरन पुत्र लाल सिंह उर्फ भोला निवासी लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र 48 वर्ष ।
(2) रामहरी पुत्र फगुनी निवासी लोहवन थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र 59 वर्ष ।

*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
सिहोरा कट बरेली एक्सप्रेस वे से, दिनांक 16.11.2025 समय करीब 10.05 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पूरन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0स0 409/25 धारा 105 बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना जमुनापार मथुरा
2.मु0अ0स0 297/09 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना जमुनापार जनपद मथुरा।
3.मु0अ0स0 383/09 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रामहरी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0स0 409/25 धारा 105 बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना जमुनापार मथुरा ।

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 विदेश कुमार, थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1343 योगेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
4.का0 584 लाल सिंह, थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।

Taza Khabar