मथुरा 16 जून 2024* थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा दो शातिर गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दो अवैध तमंचा/कारतूस व गौवंश के साथ किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा गौ तस्करी की रोकथाम एवं गौ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा* के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करी के लिये गौवंश (बैलो) को ले जाते समय दो गौ तस्करो 1. एहजाद उर्फ ऐजाद पुत्र अतरे निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर 2. रहीश पुत्र नबाब निवासी मढ्ढिया मौहल्ला कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर को नई कोसी कामर रोड थाना कोसीकला जनपद मथुरा से दिनांक 16.06.2024 समय करीब 02.35 बजे पुलिस मुठभेड के दौरान दो अवैध तमंचा/जिन्दा/खोखा कारतूस को 02 गोवंश (बैल) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घायल अभियुक्तगण उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता (घायल/गिरफ्तार)
1. एहजाद उर्फ ऐजाद पुत्र अतरे निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष
2.रहीश पुत्र नबाब निवासी मढ्ढिया मौहल्ला कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 21 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
नई कोसी कामर रोड थाना कोसीकला जनपद मथुरा
दिनांक 16.06.2024 समय करीब 02.35 बजे ।
बरामदगी का विवरणः–
1. 02 अदद गोवंश (बैल)
2. 02 अदद तमंचा .315 बोर
3. 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
अभियुक्त आपराधिक इतिहासः–
*A.एहजाद उर्फ ऐजाद पुत्र अतरे निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष ।*
1.मु0अ0स0 0342/2024 धारा 307 भादवि व धारा 5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला ।
2.मु0अ0सं0 0301/2024 धारा 5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कोसीकला ।
3.मु0अ0सं0 0035/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिसावा जनपद अलीगढ ।
4.मु0अ0सं0 0236/2017 धारा 395/397/412 भा0द0वि0 थाना पिसावा जनपद अलीगढ ।
5.मु0अ0सं0 0235/2017 धारा 395/379/412 भा0द0वि0 थाना पिसावा जनपद अलीगढ ।
6.मु0अ0सं0 0238/2017 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 थाना पिसावा जनपद अलीगढ ।
7.मु0अ0सं0 420/2017 धारा 379 भा0द0वि0 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*B. रहीश पुत्र नबाब निवासी मढ्ढिया मौहल्ला कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 21 वर्ष ।*
1.मु0अ0स0 0342/2024 धारा 307 भादवि व धारा 5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला
2.मु0अ0सं0 0301/2024 धारा 5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कोसीकला
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.श्री अजीत सिंह थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री रोहित सिंह चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3.उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5.उ0नि0 श्री राहुल सिंह थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6.उ0नि0 श्री बालकिशोर थाना कोसीकला मथुरा
7.है0का0 1886 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8.का0 1670 सोनू सांगवान थाना कोसीकला मथुरा ।
9.का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
10.का0 1684 सोहित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
11.का0 1899 अनुज कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
12.का0 410 निखिलेश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें