मथुरा 15 मार्च 2025* होली में रंग गुलाल लगाने व मिलन समारोह में मारपीट करने वाले 09 अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा अपराध एंव होली के त्यौहार पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्तियो को एक राय होकर जान से मारने की नियत से ईट पत्थरो से हमला करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 14.03.2025 को वादी व उसके साथियों निवासीगण ग्राम वाटी थाना जैत जनपद मथुरा के साथ होली के त्यौहार पर रंग व गुलाल लगाने व मिलने के लिये जाते समय विपक्षीगण 1.शैलेन्द्र उर्फ नथुआ पुत्र रघुनाथ, आदि 33 नफर अभियुक्तगण समस्त निवासीगण ग्राम बाटी थाना जैत जनपद मथुरा द्वारा एक राय होकर अपने अपने हाथों में लिये लोहे की रोड, लाठी, डण्डा, व भाला से पीछे से जान से मारने की नीयत से हमला कर वादी व वादी के साथीगण के साथ मारपीट करते हुये जान से मारने की नीयत से सिर में गम्भीर चोट मार देना । जिससे वादी व वादी के साथीगण के सिर में प्राणघातक गम्भीर चोटें आना व गन्दी गन्दी गाली गलौज करते हुये ईट –पत्थर से पथराव कर व जान से मार देने की धमकी देते हुये चले जाने के सम्बन्ध में वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 108/2025 धारा 109/191(2) /191(3)/190 /118(1)/125 /131/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम शैलेन्द्र उर्फ नथुआ आदि 23 नफर के विरूद्ध पजीकृत हुआ । थाना पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर आज दिनाँक 15.03.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वाछित 1.गुल्ला उर्फ कृष्णकुमार पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 38 वर्ष 2.,दिनेश पुत्र बिहारीलाल उम्र करीब 19 वर्ष 3.प्रदीप पुत्र बिहारीलाल उम्र करीब 20 वर्ष , 4.राजू पुत्र विजयपाल उम्र करीब 38 वर्ष ,5.संतोष पुत्र करन सिह उम्र करीब 25 वर्ष , 6.चन्द्रपाल पुत्र भिक्कीराम उम्र करीब 30 वर्ष , 7.बन्टू पुत्र शिवराम उम्र करीब 32 वर्ष 8.करन पुत्र हरवीर उम्र करीब 20 वर्ष 9.मानवेन्द्र पुत्र हेमराज उम्र करीब 38 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बाटी थाना जैत मथुरा को ग्राम बाटी में अम्बेडकर प्रतिमा के पास बने कमरे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. गुल्ला उर्फ कृष्णकुमार पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 38 वर्ष
2. दिनेश पुत्र बिहारीलाल उम्र करीब 19 वर्ष
3. प्रदीप पुत्र बिहारीलाल उम्र करीब 20 वर्ष
4. राजू पुत्र विजयपाल उम्र करीब 38 वर्ष
5. संतोष पुत्र करन सिह उम्र करीब 25 वर्ष
6. चन्द्रपाल पुत्र भिक्कीराम उम्र करीब 30 वर्ष
7. बन्टू पुत्र शिवराम उम्र करीब 32 वर्ष
8. करन पुत्र हरवीर उम्र करीब 20 वर्ष
9. मानवेन्द्र पुत्र हेमराज उम्र करीब 38 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बाटी थाना जैत मथुरा
*अपराधिक इतिहास अभि0 राजू*
1. मु0अ0सं0295/2017 धारा 13 जी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं 1250/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
3. मु0अ0स0 108/2025 धारा 109/191(2) /191(3)/190 /118(1)/125 /131/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023
*अपराधिक इतिहास अभि0 मानवेन्द्र*
1. मु0अ0सं0 512/2022 धारा 147/323/336/352/427/504 थाना जैत जनपद मथुरा
2. मु0अ0स0 108/2025 धारा 109/191(2) /191(3)/190 /118(1)/125 /131/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023
*अपराधिक इतिहास अभिगण*
1.मु0अ0स0 108/2025 धारा 109/191(2) /191(3)/190 /118(1)/125 /131/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
2. उ0नि0 नरेश कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
3. उ0नि0 रामदेव शर्मा थाना जैत जनपद मथुरा
4. है0का0 1261 सुनील कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
5. है0का0 743 विनोद कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
6. है0का0 1653 विकास गौतम थाना जैत जनपद मथुरा
7. है0का0 1805 कपिल कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
8. का0 1412 जीतेन्द्र कुमार थाना जैत जनपद मथुरा

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*