August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 15 जून 2025मथुरा से बड़ी खबर: कोतवाली क्षेत्र में टीला धंसा, कई घर जमींदोज, राहत कार्य जारी

मथुरा 15 जून 2025मथुरा से बड़ी खबर: कोतवाली क्षेत्र में टीला धंसा, कई घर जमींदोज, राहत कार्य जारी

मथुरा 15 जून 2025मथुरा से बड़ी खबर: कोतवाली क्षेत्र में टीला धंसा, कई घर जमींदोज, राहत कार्य जारी

 

मथुरा से रिपोर्टर चंद्रवीर सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक 

मथुरा। शहर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित कच्ची सड़क पर आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार एक टीला अचानक धंस गया, जिससे उसके संपर्क में आए कई घर मलबे में तब्दील हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, नगर निगम की टीम, क्षेत्रीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीले के धंसने की आवाज तेज धमाके जैसी थी, और मलबे में दबे लोगों की आवाजें भी सुनाई दी गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर मौजूद बचाव दल घरों के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है।

घटना के कुछ भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

नगर निगम, पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।