मथुरा 15 अप्रैल* 02 शातिर मोटर साईकिल चोरों को मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के कुशल निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राया मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.04.2023 को वादी श्री विकास चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 बल्देव रोड कोतवाली राया जनपद मथुरा की अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कस्बा राया से बुलट मोटरसाईकिल नं0 RJ 05 DS 2762 चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 124/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दौराने जांच पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नवयुवकों के द्वारा उक्त बुलट मोटरसाईकिल को चोरी करना पाया गया । नवयुवकों के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विष्णु पुत्र सत्यवीर सिंह नि0 मौ0 शिवपुरी कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा जो कि स्वयं वादी मुकदमा के साथ चुनाव प्रचार का कार्य कर रहा था के द्वारा अपने साथी गोविन्द चौधरी पुत्र देवराज सिंह नि0 बरौला थाना जवां जनपद अलीगढ के साथ मिलकर उक्त बुलट मोटरसाईकिल को चोरी किया गया है । दिनांक 14.04.2023 को कोयल फाटक के पास से अभियुक्तगण (1) विष्णु पुत्र सत्यवीर सिंह नि0 मौ0 शिवपुरी कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा व (2) गोविन्द चौधरी पुत्र देवराज सिंह नि0 बरौला थाना जवां जनपद अलीगढ को मय चोरी की बुलट मोटरसाईकिल रजि0 नं0 RJ 05 DS 2762 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. विष्णु पुत्र सत्यवीर सिंह नि0 मौ0 शिवपुरी कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा
2. गोविन्द चौधरी पुत्र देवराज सिंह नि0 बरौला थाना जवां जनपद अलीगढ
*बरामदगी-*
एक अदद चोरी की बुलट मो0सा0 रजि0 नं0 RJ 05 DS 2762
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0-124/2023 धारा-379/411 भादवि थाना राया मथुरा
*गिरफ्तारी/घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम–*
1. श्री अजय किशोर प्रभारी निरीक्षक थाना राया जनपद मथुरा ।
2. श्री रविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा राया जनपद मथुरा ।
3. हे0का0 1326 ताहिर इस्लाम थाना राया जनपद मथुरा ।
4. हे0का0 1467 सर्वेश कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
[15/04, 4:32 pm] Dr Ajay Verma: यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,