बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी,व समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वालों के द्वारा श्री गिर्राज महाराज की छवि पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
होली मिलन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने वडचड कर हिस्सा लिया सभी सदस्य होली के रंग में नजर आ रहे थे राधाकृष्ण के पात्रों के साथ, फाग खेलन आये हैं नटवर नंद किशोर,के भजन पर नाचते झूमते नजर आ रहे थे भजन संध्या में फूलों की होली के साथ ठंडाई चांट झोल कचोड़ी मिष्ठान आइसक्रीम का सभी सदस्यों ने आनन्द लिया।
समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वाले, मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल,वालकिशन,संरक्षक राजकुमार अनिल अग्रवाल सतीश मुनीम शशीकांत शिवचरन महामंत्री शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल,म्रदुल, कान्हा , सौरभ विसावर , ओमप्रकाश गोला,आदि गणमान्य लोग सदस्य गण उपस्थित थे
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग