July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 13 दिसंबर 2024*सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।

मथुरा 13 दिसंबर 2024*सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।

मथुरा 13 दिसंबर 2024*सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से

*थाना बरसाना पुलिस द्वारा लोगो के सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) आई0डी0 हैक कर ब्लैकमेल करने वाले व सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित कर घर बैठे काम करके पैसे कमाने के नाम पर लोगो को झाँसे मे लेकर ठगी करने वाले 03 शातिर अभि0गण को किया गिरफ्तार ,कव्जे से घटना मे प्रयुक्त 06 अदद सिम कार्ड, 08 अदद फर्जी आधार कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद अवैध चाकू बरामद* ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशन मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 श्री राहुल सिंह के द्वारा मय पुलिस बल के दिनांक 12/12/2024 को ग्राम रिठौरा से ऊंचागांव की तरफ पुल से करीब 10 कदम की दूरी पर लोगो के सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) आई0डी0 हैक कर उन्हें ब्लैकमेल करना व सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित कर घर बैठे काम करने के नाम पर लोगो को झाँसे मे लेकर ठगी करने वाले 03 शातिर अभि0गण 1. अकरम पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष, 2. अजरु पुत्र जमालुद्दीन निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष, 3. शैकुल पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कव्जे से घटना मे प्रयुक्त 06 अदद सिम कार्ड, 08 अदद फर्जी आधार कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद अवैध चाकू बरामद हुये ,बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3)340(2) बी0एन0एस एंव 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

*• अपराध का तरीका-*
दिनाँक 12.12.2024 को उ0नि0 राहुल सिंह व उ0नि0 श्री प्रवीन तेवतिया मय हमराह द्वारा ग्राम रिठौरा से ऊंचागांव की तरफ पुल से करीब 10 कदम की दूरी पर लोगो के सोशल मीडिया (फेसबुक व इंस्टाग्राम) आई0डी0 हैक कर ब्लैकमेल करने वाले व सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित कर घर बैठे काम करने के नाम पर लोगो को झाँसे मे लेकर ठगी करने वाले 03 शातिर अभि0गण 1. अकरम पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष, 2. अजरु पुत्र जमालुद्दीन निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष, 3. शैकुल पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कव्जे से घटना मे प्रयुक्त 06 अदद सिम कार्ड, 08 अदद फर्जी आधार कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद अवैध चाकू बरामद हुये । उपरोक्त तीनो अभि0गण मिलकर यह फर्जी बाड़े का काम करते हैं | लोगों को अलग-अलग तरीके से लालच देकर अलग अलग तरीके से ठगी करते है । लोगों की फेसबुक, इंस्टाग्राम आई0डी0 हैक कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और पैसा लेते हैं | जब तक लोग पैसा नहीं देते हैं तो उल्टे सीधे मैसेज करते रहते हैं व नटराज पेसिल के पैकिंग का ऐड देकर घर बैठे कमाने का लालच देकर पैसे कमाते है ,लोगों को वीडियो काँल करते हैं और अश्लील की वीडियो दिखाकर ईमेज कैप्चर कर लेते हैं जिसमें सामने वाला का चेहरा भी आता है | जिसके आधार पर अभियुक्तगण काल करके पैसा एठते रहते हैं। ओ0एल0एक्स0 पर भी हाथ साफ कर लेते हैं | ओ0एल0एक्स0 पर लोगो को बिक्री हेतु सामान दिखाते हैं और उनको झासे मे लेकर उनके साथ ठगी कर लेते है । तथा जो फर्जी आधार कार्ड हैं इन आधार कार्डों से फर्जी के सिम खरीदते हैं तथा लोगो को विश्वास दिलाने के लिये फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करते है ,जव लोगो को विश्वास हो जाता है तो उनके साथ ठगी कर लेते है । अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

•*गिरफ्तारी का स्थान व समय*
रिठौरा से ऊँचा गाँव वाले रास्ते पर नाला की से बाई ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुल से करीब 10 कदम की दूरी पर समय करीब 21.40 बजे दिनांक 12.12.2024

*•बरामदगी का विवरण*
1. घटना मे प्रयुक्त 03 अदद मोवाइल
2. 08 फर्जी आधार कार्ड
3. 06 अदद सिम कार्ड
4. 03 अदद अवैध चाकू

•*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1. अकरम पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष,
2. अजरु पुत्र जमालुद्दीन निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष,
3. शैकुल पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष

*•पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम

•*आपराधिक इतिहास का विवरण*

*आपराधिक इतिहास अभि0 अकरम पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष*
1. मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 अजरु पुत्र जमालुद्दीन निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष*
1. मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना मथुरा

*आपराधिक इतिहास अभि0 शैकुल पुत्र आजाद निवासी नगला इमाम खा थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष*
1. मु0अ0स0 353/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना मथुरा

*•गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 राहुल सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री प्रवीन तेवतिया थाना बरसाना मथुरा ।
4. है0का0 1655 विनोद थाना बरसाना मथुरा ।
5. है0का01217 अवनीश कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
6. है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना बरसाना मथुरा ।
7. का01163 सुनील कुमार थाना बरसाना मथुरा ।

Taza Khabar