मथुरा 11 मार्च 2024*भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
आज दिनांक 11 मार्च 2024 को भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) ने राजकुमार चौधरी युवा तहसील अध्यक्ष तहसील मांट के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष मथुरा के आदेशानुसार किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया मांट तहसील में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विपिन यादव मंडल अध्यक्ष जी रहे
इस अवसर पर गजेंद्र सिंह गावर धर्मवीर सिंह जी, ओमप्रकाश जी चंद्रपाल जी पदम सिंह जी वीरपाल सिंह धर्मपाल जी जगदीश जी विजय सिंह जी प्रेमपाल सिंह जी गिरिधारी जी महेश कुमार मीडिया प्रभारी तहसील मांट आदि मोजूद रहे

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।