मथुरा 11 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध सट्टा लगाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को समय 23.44 बजे चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त शाकिर पुत्र वारिश निवासी व्यापारियान मौहल्ला कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष को, बस स्टैण्ड कस्बा राया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक सट्टा डायरी,एक पैन व 1500 रूपये नगद बरामद हुए । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 018/2026 धारा 13 जी एक्ट सट्टा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम,पता व उम्र* –
शाकिर पुत्र वारिश निवासी व्यापारियान मौहल्ला कस्बा व थाना राया मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः* –
स्थान- बस स्टैण्ड कस्बा राया, दिनांक 10.01.2026, समय 23.44 बजे ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः* –
1. एक सट्टा डायरी ।
2. एक पैन ।
3. 1500 रूपये नगद बरामद ।
*चालानी अभियोग का विवरण –*
मु0अ0स 18/2026 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना राया जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2- उ0नि0 त्रिदेव शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
3- हे0का0 224 नीरज कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
4-है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
5-है0का0 966 प्रताप सिह थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*