मथुरा 04 जून 2024* थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को चोरी के तीन मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के नेतृत्व में दिनांक 03.06.2024 को नन्दनवन कट के पास से तीन अभियुक्तगण 1.पवन कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम खिचडीपुर गोसाई वाली गली थाना मंडीवली पूर्वी दिल्ली मूल पता निवासी ग्राम मोहनकुटी थाना देहात कोतवाली जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 33 वर्ष 2.विनय पुत्र विनोद निवासी गली नं0 1 डेडा का मकान मोहल्ला विनोद नगर थाना मण्डावली पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष 3.रोहित पुत्र चन्द्रमोहन उर्फ चन्द्रपाल निवासी छोटुआ, सैनपुर थाना मुरसान जिला हाथरस को चोरी के 03 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछः– पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम भीड भाड का फायदा उठाकर वृन्दावन के मन्दिरों से मोबाईल चोरी कर लेते हैं तथा सस्ते दामों पर बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.पवन कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम खिचडीपुर गोसाई वाली गली थाना मंडीवली पूर्वी दिल्ली मूल पता निवासी ग्राम मोहनकुटी थाना देहात कोतवाली जिला बुलन्दशहर उम्र 33 वर्ष
2.विनय पुत्र विनोद निवासी गली नं0 1 डेडा का मकान मोहल्ला विनोद नगर थाना मण्डावली पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष
3.रोहित पुत्र चन्द्रमोहन उर्फ चन्द्रपाल निवासी छोटुआ, सैनपुर थाना मुरसान जिला हाथरस
*गिरफ्तारी का स्थान – नन्दनवन कट के पास से
*गिरफ्तारी का दिनांक -* दिनांक 03.06.2024 समय 21.35 बजे
बरामदगी का विवरण
1.OPPO IMEI 1. 862909060307351, IMEI 2. 862909060307344
2.LYF IMEI 1. 911510854117617, IMEI 2. 911510855117616
3.OPPO IMEI 1. 868503050844038, IMEI 2. 868503050844020
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
मु0अ0स0 287/2024 धारा 41/102 सीआऱपीसी व 414 भा0द0वि0 थाना वृन्दावन मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा
2.उ0नि0 श्री शिवशरन सिंह थाना वृन्दावन मथुरा
3.उ0नि0 श्री कुंवरपाल सिंह थाना वृन्दावन मथुरा
4.है0का0 1017 रितेश कुमार, है0का0 1245 बृजपाल सिंह थाना वृन्दावन मथुरा

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे